Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़
Written Byb : Romi Kindo
सुपरस्टार आमिर खान एक लम्बे वक्त के बाद थिएटर्स में वापस आ चुके है,उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' ऑडियन्स की बीच छा चुकी है,मगर फिल्म का ओपनिंग डे क्लेक्शन आमिर की पिछली फिल्मो के मुकाबले थोड़ा कम है।
सुपरस्टार आमिर खान एक लम्बे वक्त के बाद थिएटर्स में वापस आ चुके है,उनकी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ़ साबित हुई थी। लेकिन अब करीब तीन सालो के इंतजार के बाद वो ऑडियंस के बीच अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर'लेकर आ गए है,जो उनकी हिट फिल्म 'तारे जमीन पर'का स्पिरिचुअल सीक्वल है।
पहले दिन थिएटर्स में छाए आमिर के सितारे
आमिर की फिल्म जबसे सामने आई है,हर कोई इसे एक बार देखने के लिए बेताब है,उनकी फिल्म बौद्धिक अक्षमता वाले खास बच्चो की कहानी को देखाती है,जिन्हे आमिर खान बास्केट बाल सिखाते है,फिल्म रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में बानी हुई थी,अब ये फाइनली रिलीज हो चुकी है जिसका बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन सामने आ चूका है,सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सितारे जमीन पर'ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 10.70 करोड़ की ओपनिंग की है।
फिल्म ने थिएटर्स में शुक्रवार को अच्छी ऑक्युपेंसी भी देखी,आमिर की फिल्म ने थिएटर्स में 21,43%ऑक्युपेंसी देखी,फिल्म के सबसे ज्यादा शोज दिल्ली में लगे दिल्ली में करीब 1000 शोज लगे जहाँ 25% ऑक्युपेंसी नोट की गई। हालाँकि 'सितारे जमीन पर'की कमाई में शनिवार को एक बड़ा देखने मिल सकता है क्योकि फिल्म को हर तरफ से अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है,अब देखना होगा की आमिर की फिल्म को शनिवार की छुट्टी का कितना फायदा मिलता है।
पिछली फिल्मो के मुकाबले कैसा है रिकार्ड
'सितारे जमीन पर' की ओपनिंग आमिर की पिछली फिल्मो के मुकाबले काफी कम है,उनकी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' ने बॉक्स ऑफिस पर 11.70 करोड़ करोड़ रूपये की ओपनिंग की थी। वही आमिर को अपने करियर की सबसे बड़ी 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' से मिली थी। उस फिल्म ने 52.25 करोड़ रूपये की ओपनिंग की थी। 'सितारे जमीन पर' के ओपनिंग के क्लेक्शन को भी पछाड़ा है।
आमिर की साल 2007 में आई हिट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.62 करोड़ रूपये की ओपनिंग की थी। इस बार उनकी फिल्म एक अलग ही स्ट्रेटेजी भी अपना रही है,मेकर्स फैसला किया है कि उनकी फिल्म का कोई भी शो सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगाया जायेगा और न फिल्म की टिकिट की प्राइज में कोई खास बदलाव किये जायेंगे जिससे उनकी फील को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएंगे।
टिप्पणियाँ