खाली स्टेडियम में अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम
भारत की सीनियर टीम और भारत " ए " के बीच शुक्रवार को होने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच में टीम प्रबंधन इंग्लैण्ड के विरुद्ध टेस्ट मैच के पहले सही संयोजन तलाशने उतरेगा। इस मैच में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन पर नजरे रहेंगी और अंतिम एकाद्शा में जगह बनाने के लिए इन दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना है,
Writen By : Romi Kindo
यह मैच 20 जून से हेंडिग्ले में इंग्लैण्ड के विरुद्ध होने वाले सीनियर टीम का एकमात्र अभ्यास मैच होगा, किसी भी सीरीज से पहले इस तरह के मैच टीम के लिए महत्वपूर्ण होते है,मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारतीय टीम ने यह मैच खाली स्टेडियम में खेलने का विकल्प चुना है ताकि,विपक्षी टीम को उनकी राण निति की भनक न लगे।यूरोपीय फूटबाल क्लब लम्बे समय से ऐसा करते रहे है,
भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में भी ऐसा किया था,भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बुधवार को कहा था कि यह मैच भारत को तैयारी की दृस्टि से बेहद महत्वपूर्ण है,क्योकि सामान्य अभ्यास सत्रों से एक दिन में 90 ओवर गेंदबाजी और क्षेत्र रक्षण करने की क्षमता विकसित करना मुश्किल होता है। इस चार दिवसीय मैच को अधिकारिक तौर पर प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त नहीं है। इसमें यदि कोई बल्लेबाज सस्ते में आउट हो जाता है तो उसे दूसरा मौका मिलता है।
इस मैच से भारतीय टीम प्रबंधन को मैच की परिस्तिथियों में खिलाड़ियों का आकलन करने का अच्छा मौका मिलेगा।यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि गेंदबाज चाहे वह स्पिनर हो या तेज गेंदबाज वास्तविक मैच में अपेक्षित लय में हो। हेडिंग्ले के लिए एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर को चुनने के लिए गंभीर को कुछ माथापच्ची करनी होगी।
टिप्पणियाँ