ईडी के समन पर एक बार फिर पेश नहीं हुए राबर्ट वाड्रा

 Written By : Romi Kindo

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद प्रियंका गाँधी वाड्रा के व्यवसायी पति राबर्ट वाड्रा ब्रिटेन के हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में दूसरी बार ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। वाड्रा के वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा कि उनके मुवक्किल अपनी बेटी के ग्रेजुएशन समारोह में शामिल होने के लिए अदालत की पूर्व अनुमति से विदेश यात्रा कर रहे है। 


10 जून को ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने के बाद उन्हें मंगलवार (17 जून )को पेश होने के लिए कहा गया था। अब ईडी उनके जवाब की जांच करने के बाद उन्हें नई तारीख जारी कर सकती है। वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा कि यात्रा की अनुमति नवीनतम समन जारी किये जाने से काफी पहले प्राप्त की गयी थी और ईडी को भी सुचना भेज दी गई है।  

उन्होंने कहा " वाड्रा ने बार-बार कहा है कि वह ईडी के साथ अपना पूरा सहयोग देने के लिए उपलब्ध है,जैसा कि उन्होंने पहले भी किया है - विदेश से लौटने पर और विदेश में रहने के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपना बयान दर्ज करने के लिए भी। "

गौरतलब है कि वाड्रा 10 जून को जारी समन पर यह कहते हुए हाजिर नहीं हुए थे कि नौ जून को उनमे फ्लू जैसे लक्षण थे और उन्होंने प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड टेस्ट कराया था। समझा जाता है कि ईडी वाड्रा के प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत अपना बयान दर्ज करने और उसके बाद मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए बुला रही है। ईडी ने हरियाणा में 2008 के एक भूमि सौदे में कथित अनिमियतताओं से जुड़े एक अलग मनी लांड्रिंग मामले में अप्रैल में लगातार तीन दिनों तक वाड्रा से पूछताछ की थी।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़