ईरानी हमले न रुके तो तेहरान को राख कर देगा इजरायल।
ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों की झड़ी से बौखलाए इजरायली रक्षा मंत्री की चेतावनी। ताज़ा इजरायली हमलो में ईरान के 150 ठिकाने बने निशाना,60 लोगो की मौत.नतजा और इस्फ़हान के परमाणु ठिकानो पर फिर से हमले भारी करने का नुकसान का अंदेशा।
Written By ; Romi Kindo
इजरायल और ईरान के बिच शनिवार को भी हवाई हमलो का सिलसिला जारी रहा। इजरायल के शुक्रवार को हमले के जवाब में ईरान ने शुक्रवार - शनिवार की रात इजरायली शहरों पर `300 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी और ड्रोन हमले किये है। मिसाइलों और ड्रोन को कई स्तरो पर रोके जाने के बाद बावजूद तेल अवीव,यरूसलेम और कई अन्य शहरों तक मिसाइलें और ड्रोन पहुंचने की सुचना है।
ईरानी हमलो में तीन लोग मारे गए है और 60 से ज्यादा घायल हुए है। ईरान ने इजरायल को भरी नुकसान पहुंचाने का दावा किया है। जबकि इजरायली हमलो में ईरान में कुल 138 लोगो के मारे जाने की सुचना है, 400 से ज्यादा घायल हुए है। इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि ईरान ने हमले बंद नहीं किये तो तेहरान को राख कर देंगे।
इजरायल ने कहा है कि ताज़ा हमलो में उसने 150 ईरानी ठिकानो को निशाना बनाया है। इन हमलो में 20 बच्चो समेत 60 लोगो की मारे जाने की सुचना है, शुक्रवार को 78 लोग मारे गए थे। इजरायली हमलो में नातांज और इस्फ़हान के परमाणु प्रतिष्ठानो को भरी नुकसान हुआ है। लोरेस्तान और करमानशाह पर भी ताज़ा हमले हूये है,लेकिन कही पर भी विकिरण फैलने की सुचना नहीं है।
इसके चलते कुछ विषेशज्ञ इजरायली हमलो की सफलता पर भी सवाल भी उठा रहे है जबकि इजरायल में शुक्रवार - शनिवार रात से कुछ - कुछ घंटो बाद हवाई हमले से सतर्क करने वाले सायरन बज रहे है,ईरान ने चार बार में इजरायली शहरों पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी,100 से ज्यादा हमले भी किये गए इनमे से ज्यादातर को एयर डिफेन्स सिस्टम ने आकाश में ही नष्ट कर दिया लेकिन कई मिसाइलों ने शहरों और सैन्य प्रतिष्ठानो को नुकसान पहुंचाया है। तेल अवीव में कई इमारतों को भारी नुकसान हुआ है। कर उनमे आग लगने की सुचना है शहर के नजदीक स्तिथ बेन गुरियन अंतररास्ट्रीय हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। ईरान की मिसाइलों को इजरायल पहुंचने से रोकने में स इराक और जार्डन में स्तिथ अमेरिकी सैन्य ठिकाने भी मदद कर रहे है।
टिप्पणियाँ