जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है नीट - यूजी की काउंसिलिंग

 एमबीबीएस सहित मेडिकल से जुड़े दूसरे स्नातक कोर्सो की करीब 2.40 लाख सीटों पर मिलेगा दाखिला 

Written  By : Romi Kindo

नई दिल्ली : मेडिकल के स्नातक कोर्सो में दाखिले से जुडी नीट -यूजी (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट )का परिणाम घोसित होने के बाद छात्रों को अब कॉउंसलिंग को लेकर इन्तजार है,अब जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जल्द ही नीट- यूजी के परिणाम को सभी राज्यों को रैंकिंग के साथ साझा करने के संकेत दिए है। इसके आधार पर राज्य अपने कोटे के सीटों के लिए शुरू कर सकेंगे। 

इस बीच तमिलनाडु ने अपने कोटे की सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि रैंकिंग लिस्ट मिलने के बाद वः कालेज आबंटन शुरू कर देगी। नीट- यूजी का परिणाम घोसित होने के बाद सभी राज्यों ने काउंसलिंग शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर काउंसलिंग की तारीख घोसित होने के साथ ही ये सभी राज्य भी राज्यों की सीटों को लेकर काउंसलिंग का कार्यकर्म घोसित कर देंगे। 

एम्स सहित सभी केंद्रीय मेडिकल कालेजों की शत -प्रतिशत सीटों पर दाखिला मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) आयोजित करती है। जबकि राज्यों के मेडिकल कालेजों की 15 प्रतिशत सीटे भी एमसीसी काउंसलिंग के जरिये ही भरी जाती है। जबकि बाकि 85 प्रतिशत सीटों के लिए राज्य अपने स्तर पर काउंसलिंग आयोजित करते है।  

एनटीए से जुड़े अधिकारियो के अनुसार नीट-यूजी का परिणाम एमबीबीएस सहित मेडिकल से जुड़े दूसरे स्नातक कोर्सो के करीब 2.40 लाख सीटों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है इनमे अकेले एमबीबीएस के करीब 1.18 लाख सीटे है। 2024 में एमबीबीएस की कुल सीटे 1.15 लाख ही थी। इनमे निजी व सरकारी दोनों मेडिकल कालेजों की सीटे शामिल है। इसके साथ ही बीडीएस,बीएचएमएस,बीयूएमएस और बीएएमएस कोर्स शामिल है। नीट- यूजी के जरिये ही वेटनरी व नर्सिंग के स्नातक कोर्स में भी देखिउला दिया जाता है। गौरतलब है कि 2024 में नीट- यूजी के परिणाम पर विवाद खड़ा होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया अगस्त में शुरू हो पाई थी।     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़