पश्चिम एशिया में भूराजनीतिक तनाव से टूटे भारतीय बाजार

 मुंबई : पश्चिम एशिया में बढ़ते भूराजनीतिक तनाव के बीच कमजोर वैश्विक संकेतो के चलते तेल व् गैस पावर  कैपिटल और गुड्स शेयरों में बिकवाली के कारण गुरुवार को घरेलू  शेयर बाजारों में एक प्रतिशत से जदकि गिरवतट दर्ज की गयी। बीएसई का मानक सूचकाँक सेंसेक्स 823.16 अंक की गिरावट के साथ 81.691.16 के स्तर पर बंद हुआ,कारोबार के दौरान यह 991.98अंक तक गिरा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 253.अंक गिरकर 24.888.20 पर बंद हुआ था' 

जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध के प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि गरेलु बाजारों में गिरावट अब व्यापक स्तर पर विकसित हो रही है,जो अब लार्ज कैम्प शेयरों तक फ़ैल रहे है,मूल्याँकन समधी चिंताए मध्य पूर्व में तनाव के कारण तेल की बढ़ती कीमते निवेशकों के बीच जोखिम से बचने की प्रविर्ति को भढ़ावा दे रही है,इसके आलावा अमेरिका की और से प्रमुख व्यापारिक साझेदारी पर एक तरफा टैरिफ बढ़ोतरी समंधी खबरे भी अनिश्चिता बढ़ा रही है,

823.,अंक गिरकर 81.691के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स   

5.98 लाख करोड़ रूपये घटा बाजार पूंजीकरण इस गिरावट से 

विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की और से ताज़ा निकासी भी बाजार की भावना को बिगड़ रही है,
                            सेंसेक्स में टाटा मोटर्स,टाइटन,एटरनल,पावरग्रिड,टाटा स्टील लार्सन एंड टुब्रो,महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही है,इस गिरावट से निवेशकों की सम्पति में 5.98 लाख करोड़ रूपये की कमी आई है,अब बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनीओ का बाजार पूंजीकरण घटकर 449.58 लाख करोड़ रेह गया,


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़