भारत ' ए ' का हिस्सा रहे हर्षित को टीम के साथ रोका गया पांच गेंदबाजी विकल्प के साथ पहले टेस्ट में उतरेगा भारत

                             हर्षित भारतीय टीम में शामिल

Written By  : Romi Kindo 

नई दिल्ली :  इंग्लैण्ड के विरुद्ध शुक्रवार से शुरू हो रही टेस्ट मैचों की सीरीज से ऐंन पहले भारतीय टीम ने अहम पहल करते हुए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टेस्ट टीम में शामिल किया है। हर्षित भारत ' ए ' के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे और उन्हें वही रोका गया है। इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम ने 18 सदस्यीय टीम घोसणा की थी और हर्षित अब उसके 19वे सदस्य होंगे। इस निर्णय से स्पष्ट है कि भारतीय टीम प्रबंधन इंग्लैण्ड की तेज व स्विंग वाली परिस्थितियो में तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताना चाहता है। 

भारतीय टीम में पहले से ही जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा,आकाश दीप और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज शामिल है। हालांकि जसप्रीत बुमराह का सभी मैचों में खेलना तय नहीं है,इसलिए माना जा रहा है कि हर्षित राणा को विकल्प के रूप में शामिल किया गया है। इंग्लैण्ड दौरे पर भारत ' ए ' की और से हर्षित को एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। पहले अनाधिकृत टेस्ट में उन्होंने 27 ओवर डाले। इस दौरान सिर्फ एक ही बल्लेबाज को आउट कर पाये  वो भी 10वे नंबर के बल्लेबाज को। 

23 साल के हर्षित ने आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए टेस्ट में पर्दापर्ण किया था। उनके नाम दो टेस्ट मैचों में चार विकेट है। हलाँकि हर्षित को मुख्य कोच गौतम गंभीर काफी पसंद करते है। गंभीर मंगलवार को को टीम के साथ जुड़ जायेंगे। माँ की बीमारी के कारण गंभीर को बीते सप्ताह भारत लौटना पड़ा था। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़