पोल वाल्ट में अर्मांड ' मोंडो डुप्लांटिस जैसा कोई नहीं

 ओस्लो ( नार्वे ) : स्वीडन के स्टार पोल वाल्टर अर्मांड ' मोंडो ' डुप्लांटिस ने गुरुवार को ओस्लो में हुए डायमंड लीग मुकब्ले में 6.15 मीटर की शानदार छलांग लगाकर नया मीट रिकॉर्ड बनाया। डुप्लांटिस पहले से ही 6.27 मीटर के साथ विश्व रिकॉर्ड के धारक है अमेरिका में जन्मे डुप्लांटिस ने 2004 में ओलम्पिक स्वर्ण जितने के आलावा तीन बार विश्व रिकॉर्ड तोडा था। 

Written By ; Romi Kindo

अर्मांड डुप्लांटिस 
डुप्लांटिस ने जीत के बाद कहा, मै बेहद संतुष्ट हूँ। यहां पहले कुछ बार मुस्किल हालत मिले थे ,लेकिन इस बार अच्छा मौसम रहा मैंने उसी का फयदा उठाया है। पहले प्रयास में डुप्लांटिस ने 5.62 मीटर की छलांग लगाई और इस ऊंचाई को सान्द्रे गुटोंमर्सेंन,बेन ब्रूडर्स और अर्नेस्ट जाओबिएना पार करने में असफल रहे। 

5. 72 मीटर की ऊंचाई पर सैम केन्ड्रिक्स,मेन्नो व्लून,और एर्सु सास्मा प्रतियोगिता से बाहर हो गए, जबकि अनुभवी रेनॉड लविलनी ने आखिरी प्रयास में यह ऊंचाई पार की लेकिन इसके बाद प्रतियोगिता से हट गए। डुप्लांटिस और इमैनोइल करालिस 5.82 मीटर की ऊंचाई पहले  प्रयास में पार की लेकिन कर्टिस मार्शल आगे नहीं बढ़ पाए। 

करालिस 5.92 मीटर पर तीन प्रयासो में असफल रहे और डुप्लांटिस अकेले बचे प्रतियोगी रह गए। डुप्लांटिस ने 6.03 मीटर की छलाँग तीसरे प्रयास में लगाई,जो कि 2022 में बनाये गए अपने ही मीट रिकॉर्ड से एक 6.15 मीटर की ऊचाई भी सफलतापूर्वक पार कर ली। डुप्लांटिस ने संकेत दिए कि वह अब स्टॉकहोम में रविवार को विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करेंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़