जीएसटी प्रणाली में बदलाव को लेकर सरकार फिर सक्रीय
जीएसटी काउंसिल से पहले वित् मंत्री निर्मला सीतारमण की अप्रत्यक्ष कर बोर्ड के साथ 20 जून को अहम बैठक
Written By ; Romi Kindo
नई दिल्ली : जीएसटी प्रणाली में बदलाव को लेकर सरकार फिर सक्रिय हुई है। जीएसटी काउंसिल किब आगामी बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (सीबीआइसी )के अधिकारिओ के साथ आगामी 20 जून को अहम् बैठक करने जा रहे है।
हालाँकि इस दिन वित्त मंत्री आयकर विभाग के साथ भी बैठक करेंगी, लेकिन जीएसटी दरों में बदलाव और क्षतिपूर्ण सेस के मुद्दे की वजह से सीबीआइसी के साथ होने वाली बैठक अहम मानी जा रही है। बैठक में जीएसटी संग्रह के रुख दरों में तार्किक बदलाव जीएसटी पंजीयन से जुड़े नियम और क्षतिपूर्ण सेस जैसे मुद्दों पर सीबीआइसी के साथ चर्चा की जाएगी
बैठक के बाद ही जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक आयोजित की जाएगी। पिछले छः महीनो से जीएसटी काउंसिल की बैठक नहीं बुलाई गयी है जबकि चलन के मुताबिक हर तीन माह में एक बार जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाना जरुरी है,गाठ दिस्मबर में जीएसटी काउंसिल की आखिरी बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि आगामी बैठगक से जीएसटी की दरों को लेकर चर्चाब की जायगी स्लैब में बदलाव किया जा सके इसे लेकर मंत्रीयो के एक समूह का भी गठन किया गया था और सूत्रों के मुताबिक समूह ने काउंसिल को अपनी रिपोर्ट सौपी दी है।
सूत्रों का कहना है कि जीएसटी की मौजूदा प्रणाली से 12प्रतिशत के स्लैब को हटाया जा सकता है। और इस स्लैब में शामिल उत्पाद उनकी जरुरत के मुताबिक पांच प्रतिशत और 18प्रतिशत स्लैब में स्थानांतरित किया जा सकता है। अभी 5,12,18 और 28 प्रतिशत के स्लैब में है।
टिप्पणियाँ