ईरान के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से हैकर्स ने नौ करोड़ डालर उड़ाए

 Written By : Romi Kindo 

दुबई : इजरायल से जुड़े हैकर्स ने सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज नोबीटेक्स से नौ करोड़ डालर से अधिक की धनराशि चुरा ली है। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के एक्स पर पोस्ट के अनुसार 'नोबीटेक्स' ने साइबर हमले की पुष्टि की है। इसके ऐप और वेबसाइट 'अनाधिकृत दखल 'का आकलन करते समय डाउन थी। चोरी की गयी धनराशि में विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी शामिल थी,जैस बिटकॉइन,एथेरियम,डोजकॉइन और अन्य। 

मिली जानकरी के अनुसार गुरूवार को हैक करने की जिम्मेदारी लेने वाले समूह ने दावा किया कि उन्होंने कम्पनी का पूरा सोर्स कोड लीक कर दिया है। समूह ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर लिखा,'नोबीटेक्स से बचे हुए एसेस्ट्स अब पूरी तरह से सार्वजनिक हो चुके है। उनका सुरक्षा घेरा टूट चूका है।'चुराई गयी राशि को उन पते पर स्थानांतरित किया गया जिन पर ईरान रिव्यूल्यूशनरी गार्ड (आईआरजी)की आलोचना करने वाले संदेश थे।  

उन्होंने कहा है कि यह मामला वित्तीय रूप से प्रेरित नहीं था,हैकर्स ने जिन वॉलेट में पैसे डाले,वे ईरानी एक्सचेंज नोबीटेक्स को एक राजनीतिक सन्देश भेजने के लिए प्रभावी रूप से खंगाल रहे थे। फ़ारसी नाम वाले हैकर समूह गोन्जेश्के दरान्दे (शिकारी चिड़िया) ने ' नोबीटेक्स ' पर आरोप लगाया कि उसने ईरान की सरकार को पश्चिमी देशो के प्रतिबंधों से बचने में मदद की और देश के तेजी से विकसित हो रहे परमाणु कार्यकर्म के लिए धन स्थानांतरित किया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़