खत्म हुआ युद्ध। .... ईरान-इजरायल के बीच लागु हुआ सीजफायर,डोनाल्ड ट्रम्प की रणनीति ले असर
Written By : Romi Kindo
डोनाल्ड ट्रम्प के ऐलान के बाद ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर प्रभावी तौर से लागु हो गया है दोनों देशो के बीच युद्ध समाप्ति की घोसणा अमेरिकी राष्ट्रपति ने की ,सिजगाएर से पहले ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया था। हालांकि इस हमले में अमेरिका को न के बराबर नुकसान हुआ। सीजफायर के ऐलान के बाद कतर ने अपना एयरस्पेस फिर से खोल दिया।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया है कि ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण सीजफायर पर सहमति बन गई है दोनों ही देश मध्य पूर्व में शांति बहाल करने के लिए राजी हो गए है। ट्रम्प के ऐलान के बाद ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर लागु हो गया है,वही कतर ने अपना एयरस्पेस फिर से खोल दिया है,सोमवार को ईरान ने कतर की राजधानी दोहा में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था,हालाँकि इस हमले में न के बराबर नुकसान हुआ ,किसी भी अमेरिकी नागरिक की इस हमले में जान नहीं गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म टूथ पर पोस्ट किया 'बधाई हो सभी को' इजरायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गई है। सीजफायर छह घंटे के भीतर शुरू होगा और ईरान को पहले इसे पालन करना होगा।ईरान की और से सीजफायर का पालन करने के बाद,अगले 12 घंटे बाद इजरायल भी सीजफायर में शामिल हो जायेगा। 24 घंटे बाद युद्ध को औपचारिक तौर पर समाप्त माना जाएगा।
उन्होंने कहा,ईश्वर ईरान को आशीर्वाद दे,ईश्वर इजरायल को आशीर्वाद दे,ईश्वर मध्य पूर्व को आशीर्वाद दे,ईश्वर अमेरिका को आशीर्वाद दे,और ईश्वर पूरी दुनिया को आशीर्वाद दे।
ईरान के परमाणु ठिकानो को अमेरिका ने नष्ट किआ,किसी अमेरिकी नागरिक की मौत न होना और लम्बे युद्ध से बच जाना ये मेरे लिए नदी जीत है। मेरे पिता (डोनाल्ड ट्रम्प)कभी भी अमेरिका को लम्बे युद्ध में झोकना नहीं चाहते है,जो उन्हें जानते है कि वह हमेशा शांति चाहते है,उनका अंतिम उद्देश्य शांति था,अमेरिका फर्स्ट।
बता दे कि सीजफायर का ऐलान ट्रम्प ने तब किया है जब ईरान ने सोमवार को कतर की राजधानी दोहा में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर 14 मिसाइल दागी,हालाँकि इन मिसाइलों हमलो से अमेरिका को न के बराबर नुनुकसान हुआ,इस हमले में किसी अमेरिकी नागरिक की न मौत हुई और न ही कोई घायल हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय समाचार संस्था राईटर्स के अनुसार ईरान के वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि तेहरान-इजरायल के साथ सीजफायर के लिए सहमत हो गया है।कतर की मध्यस्थता और अमेरिका द्वारा प्रस्तावित इजरायल के सीजफायर को लेकर तेहरान राजी है।
रायटर्स के रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा इजरायल ने भी ईरान के साथ सीजफायर पर सहमति जताई,बशर्ते अगर ईरान अब कोई हमला तेल अवीव पर नहीं करता है, वही ईरान ने भी संकेत दिए है कि वह अब तेल अवीव पर हमला नहीं करेगा।
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने यह भी बताया कि ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर को सम्भव बनाने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि वेंस,मार्को रुबियो और दूत विट्कॉफ ईरान के अधिकारियो से बातचीत की।
टिप्पणियाँ