विमान दुर्घटना भयावह, दुःख शब्दों में बयान करना मुश्किल : कांग्रेस

 नई दिल्ली : कांग्रेस ने अहमदाबाद से लन्दन जा रहे एयर इंडिया विमान की भीषण दुर्घटना को विनाशकारी त्रासदी बताते हुए गहरा दुःख जाहिर किया है और पार्टी के कार्यकर्ताओ से बचाओ तथा राहत कार्यो में तुरंत शामिल होने के निर्देश दिए है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,पार्टी संसदीव दल की अध्यक्ष सोनिया गाँधी तथा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गाँधी समेत पार्टी के पुरे शीर्ष नेतृत्व ने इस विमान हादसे को भयावह पीड़ादायक घटना बताते हुए कहा कि पूरा देश इस घटना से मर्माहत है। 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

और इस पीड़ा को व्यक्त करने के लिए शब्द काफी नहीं है,विमान दुर्घटना में प्राण गंवाने वाले पीड़ितों के सम्मान में कांग्रेस ने देश के सभी राज्य इकाइयों को शुक्रवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द करने का निर्देश दिया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पोस्ट पर अपनी वेदना जाहिर करते हुए कहा कि एयर इंडिया विमान हादसे के बारे में जानकर बहुत दुःख हुआ। जिसमे कई यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। 

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गाँधी

भयावह दृश्य देखकर दिल दहल जाता है,यात्रियों और पायलट और चालक दल के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना और प्राथनायें है,खरगे ने इस कठिन घड़ी में पीड़ितों और उनके प्रियजनों को हर सम्भव सहायता तथा समर्थन के लिए आगे आने को कहा है,सोनिया गाँधी ने बयान जारी कर कहा " अहमदाबाद दर्दनाक विडमान हादसे से मै बेहद स्तब्ध और व्यथित हूँ। मेरी संवेदना यात्रियों व चालक दल के परिजनों के साथ है। 

पार्टी संसदीव दल की अध्यक्ष सोनिया गाँधी 

जो दृश्य सामने आये है,वे बेहद पीड़ादायक है। और पूरा देश शोक के में है,और प्रार्थना कर रहा है,राहुल गाँधी ने हादसे एक्स पोस्ट पर कहा 'अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। यात्रियों और चालक दल के परिवारों को जो दर्द और चिंता हो रही है होगी वह अकल्पनीय है। इस अविश्वसनीय रूप से कठिन क्षण में मेरी संवेदनाये उनमे से प्रत्येक के साथ है,प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव और राहत प्रयास महत्वपूर्ण है।  

 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा

हर जीवनमायने रखता है, हर सेकेण्ड मायने रखता है,कांग्रेस कार्यकर्ताओ को जमीनी स्तर पर मदद करने के लिए हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भी हादसे पर अपनी वेदना जताई। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा की एयर इण्डिया अहमदाबाद विमान एक विनाशकारी त्रासदी है,जोड़ने पुरे देश को झकझोर के रख दिया। वेणुगोपाल ने गुजरात समेत देश के सभी प्रदेश इकाइयों को इस हादसे के पीड़ितों के सम्मान में शुक्र्वार को अपने संगठन से संम्ब्धित सभी कार्यक्रम रद्द करने का भी निर्देश दिया है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़