पीएम के पास विदेश यात्रा के लिए पूरी ऊर्जा,मगर मणिपुर के लिए हमदर्दी नहीं : कांग्रेस
नई दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश यात्रा पर रवाना होने पर एक बार फिर मणिपुर हिंसक टकराव के लम्बे दौरे बावजूद प्रधानमंत्री के अब तक राज्यों का दौरा नहीं करने को लेकर उन पर निशाना साधा है।
Written By : Romi kindo
प्रधानमंत्री पर तंज कस्ते हुए पार्टी ने कहा की मोदी के पास विदेश यात्राओं के लिए पूरी ऊर्जा है,मगर मणिपुर के लिए हमदर्दी नहीं है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मई 2023 के बाद पीएम मोदी अपनी 35वी विदेश यात्रा पर है,पर अब तक मणिपुर के मुश्किलों की अनदेखी की है।
पीएम मोदी के रविवार सुबह विदेश रवाना होने से कुछ समय पहले जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री साइप्रस,कनाडा और क्रोएशिया के लिए रवाना हो रहे है। यह मई 2023 के बाद पीएम मोदी की 35वी विदेश यात्रा है। उनके पास इन दौरों के लिए भरपूर ऊर्जा,उत्साह और उमंग है। लेकिन क्या वे चौथी ई इमपैथी अर्थात हमदर्दी भी जुटा सकते है कि मणिपुर जाकर वह के लोगो की तकलीफ,पीड़ा और त्रासदी को देखे ? जयराम ने दावा किया कि किसी नेता की बात को दूर तीन मई 2023 से अब तक पीएम ने मणिपुर के किसी भी व्यक्ति से मुलाकात तक नहीं की है।
प्रधानमंत्री का मणिपुर के प्रति यह रवैया बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। कांग्रेस ने मणिपुर के लम्बे अर्से से खराब स्तिथि और हिंसा के नए दौर का मसला पिछले सप्ताह भी उठाते हुए मोदी सर्कार पर राज्य के लोगो के प्रति असवेदनशील होने का आरोप लगाया था। अंतिम समय में पीएम की तय हुई कनाडा यात्रा पर जयराम रमेश ने कहा कि एक समय था,जब पीएम भारत - कनाडा संबंधो की मिसाल देते हुए गर्व से बीजगणित का सूत्र सुनाया करते थे।
लेकिन इसके बाद हालत बुरी तरह बिगड़ गए। जब ऐसा लगने लगा कि कनाडा भारत को जी -7 शिखर सम्मलेन में आमंत्रित को लेकर टालमटोल कर रहा है, तब उनके लिए ढोल पीटने वालो ने प्रचारित किया कि पीएम मोदी तो जायेंगे ही नहीं,चाहे बुलावा आये या नहीं। मगर हमेशा की तरह इस बार भी वे बेनकाब हो गए।
टिप्पणियाँ