सोने की खरीददारी जारी रखेंगे दुनिया के आधे केंद्रीय बैंक
Written By : Romi Kindo
नई दिल्ली : भू-राजनीति अस्थिरता के बीच दुनिया के 43 प्रतिशत केंद्रीय बैंक इस साल भी अपने गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी करना जारी रखेंगे। मंगलवार को जारी वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन सालो में दुनिया के विभिन्न केंद्रीय बैंको ने हर साल 1000 टन सोने की खरीददारी की,जबकि पिछले दशक में इस खरीददारी का सालाना 400-500 टन का था।
मतलब पिछले तीन सालो में सभी प्रमुख देशो के केंद्रीय बैंको ने सोने की जमकर ख़रीददारी की। भारत भी इनमे शामिल है। दुनिया सबसे अधिक सोने की खपत चीन और भारत में होती है। भारत में सालाना 700-800 टन सोने की खपत होती है,यह खपत आरबीआई की तरफ से सोने की होने वाली खरीददारी से अलग है
रिपोर्ट के मुताबिक,सर्वे में भाग लेने वाले किसी भी केंद्रीय बैंक ने सोने के रिजर्व में कमी की बात नहीं कही है। चुनौती के समय सोने से मदद मिलने के आसार,महंगाई को कम करने में मदद और अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए केंद्रीय बैंक सोने की अधिक खरीददारी कर रहे है,इस सर्वे में 73 केंद्रीय बैंको से बात की गयी है।
पिछले 8 सालो के दौरान यह अब तक का सबसे बड़ा सर्वे है। सोने को लेकर केंद्रीय बैंको की खरीददारी में होने वाली बढ़ोतरी की उम्मीद से सोने के भाव में भी लगातार तेजी का रुख है। मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव एक लाख रूपये से कुछ ज्यादा प्रति 10 ग्राम बताया गया है जबकि पिछले साल जून में सोने का भाव 75-76 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था।
टिप्पणियाँ