मौसम हुआ आशिकाना तो भोपाल बना 'मैखाना' एक रात में खुले में शराब पीने वाले 80 दबोचे,जाने 'कार-ओ-बार'वाला ट्रैंड
Written By : Romi Kindo
भोपाल में शनिवार रात सुहाने मौसम के चलते सार्वजनिक जगहों पर शराब पिने वालो की बाढ़ आ गयी है ,पुलिस ने एक ही रात में 80 मामले दर्ज किये। गौतम नगर में सबसे ज्यादा 30 मामले सामने आये है,जहा लोग कारो में शराब पीते पकड़े गए। खुले में शराब पीने पर 1000 रूपये जुर्माने का प्रावधान है।
शनिवार की रात की एक अजीब घटना हुई। एक ही रात में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने के 80 मामले दर्ज किये गए ऐसा सुहाने मौसम की वजह से हुआ है। पिछले कुछ महीनो से लोग गर्मी से परेशान थे। लेकिन शनिवार को बादल,हवा और बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।ऐसे में लोग घरो से बाहर निकले माहौल को देखते हुए पुलिस ने खुले में शराब पीने वालो के खिलाफ कार्रवाई की। अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में 80 मामले दर्ज हुए इनमे पुराने और नए शहर दोनों के इलाके शामिल है।
कारो में बैठकर शराब पी रहे थे लोग
गौतम नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि लोगो की शराब की दुकानों के आसपास और कारो में शराब पीते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एक्साइज एक्ट में सार्वजनिक जगह पर शराब पीने पर 1000 रूपये जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है। पुलिस जुर्माना लगाती है और आरोपियों को कोर्ट जाकर जुर्माना भरना होता है।
लम्बे समय से थी ये समस्या
शहर में यह समस्या लम्बे समय से है। लोगो को शराब की दुकानों के आसपास खुले में शराब पीना आसान लगता है। कोई अतिरिक्त खर्च नहीं होता है। राजधानी में कई वाइन शॉप देर रात खुले बार में बदल दिए जाते है। वे शराब पीने वालो का स्वागत करते है।
बार में बदल जाती है कार
एक दूकानदार ने मान न छपने की शर्त पर बताया कि शाम होते ही लोग शराब की दुकानों पर जमा हो जाते है और खुले में शराब पीने लगते है। कई कारे दुकानों के पास पार्क की हुई देखी जाती है। लोग अपनी कारो को 'कार-ओ -बार में बदल लेते है। कुछ लड़के शराब,सोड़ा,पामी,स्नेक्स,सिगरेट और माचिस जैसी चीजे लाते है। इसके बदले वे कुछ कमीशन देते है।
एक ही रात में 80 मामले असामान्य
शहर में कई शराब की दुकाने रिहाइशी इलाको में है। इन 'ओपन बार' से निवासियों को परेशानी होती है। कुछ शराब की दुकाने एमपी नगर,पीएनटी स्कवायर,शाहपुरा,गुलमोहर,कोलर रोड,सुभाष नगर,पिपलानी,टीटी नगर स्टेडियम और बस स्टॉप नंबर 5 जैसी जगहों पर है। पुलिस पुरे साल लोगो पर जुर्माना लगाती है। लेकिन एक रात में 80 मामले दर्ज होना असामान्य है। पुलिस का कहना है कि शराब की दुकानों के आसपास नजर रखी जाती है। लेकिन समस्या यह है की शराब की दुकानों के आसपास छोटी दुकाने है। वे शराब सभी जरूरी चीजे बेचते है।
टिप्पणियाँ