ट्रम्प ने पहली बार माना,भारत - पाक के नेताओ ने किया संघर्ष रोकने का फैसला

 अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,दोनों देशो के बेहद होशियार नेताओ के फैसले से परमाणु युद्ध का खतरा टला 

Written By : Romi Kindo 

न्यूयार्क : पकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम के साथ व्हाइट हाउस में दोपहर के भोजन के पर मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि भारत और पकिस्तान के दो बेहद होशियार नेताओ ने पिछले महीने संघर्ष समाप्त करने का परमाणु युद्ध में बदल सकता था। दोनों बड़ी परमाणु ताकतें है। दोनों देशो के बीच सात से दस मई तक चले संघर्ष को  खत्म करने में दोनों देशो के नेताओ को श्रेय देने का ट्रम्प का यह बयान उनके पिछले कुछ हप्तो  दर्जनभर से अधिक बार किये गए उस दावे से अलग है कि उन्होंने भारत पकिस्तान संघर्ष वीरान समझौते में मध्यस्थता की थी। 

मीडिया को दिए गए बयान में ट्रम्प ने कहा कि मुनीर से मिलकर सम्मानित महसुस कर है और उन्होंने ईरान-इजरायल संघर्ष से उतपन्न स्तिथि पर सैन्य प्रमुख के साथ  चर्चा की। ऐसी अटकले है की ईरान पर हमले करने की स्तिथि में अमेरिका पकिस्तान सैन्य ठिकानो का उपयोग करने पर विचार कररहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रशंसा की  मंगलवार रात उनके साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत का जिक्र भी किया। 

मुनीरके साथ बैठक में अमेरिकी रास्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबिया और मध्य पूर्व के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटफाक भी मौजूद थे। मुनीर के साथ पकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल जनरल आसिम मलिक भी थे,जो आईएसआई के  भी है। ट्रम्प कि मीडिया टिप्पणियों से स्पष्ट है कि इस बैठा में पिछले महीने भारत- पाकिस्तान के बीच संघर्ष और ईरान-इजरायल संघर्ष से उतपन्न स्तिथि पर प्रमुखता से बात हुई। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैंने उन्हें इसलिए बुलाया है क्योकि मैं उन्हें युद्ध नहीं करने;संघर्ष को समाप्त करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। और मैं प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ। हम भारत और पकिस्तान के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहे है।" फरवरी में व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक को भी किया।  

मुनीर की मेजबानी करने के कुछ घंटे पहले भी ट्रम्प ने संघर्ष समाप्त करने का श्रेय लिया था,लेकिन उन्होंने मुनीर के साथ बैठक के बाद मीडिया टिप्पणियों में इसे नहीं दोहराया। मंगलवार को ट्रम्प के साथ फोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बताया था की भारत और पकिस्तान ने अमेरिका की किसी मध्यस्तथा के बिना दोनों सेनाओ के बीच सीधी बातचीत के बाद अपना सैन्य संघर्ष रोक दिया था। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़