संदेश

2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खत्म हुआ युद्ध। .... ईरान-इजरायल के बीच लागु हुआ सीजफायर,डोनाल्ड ट्रम्प की रणनीति ले असर

चित्र
 Written By : Romi Kindo डोनाल्ड ट्रम्प के ऐलान के बाद ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर प्रभावी तौर से लागु हो गया है दोनों देशो के बीच युद्ध समाप्ति की घोसणा अमेरिकी राष्ट्रपति ने की ,सिजगाएर से पहले ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया था। हालांकि इस हमले में अमेरिका को न के बराबर नुकसान  हुआ। सीजफायर के ऐलान के बाद कतर ने अपना एयरस्पेस फिर से  खोल दिया।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया है कि ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण सीजफायर पर सहमति बन गई है दोनों ही देश मध्य पूर्व में शांति बहाल करने के लिए राजी हो गए है। ट्रम्प के ऐलान के बाद ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर लागु हो गया है,वही कतर ने अपना एयरस्पेस फिर से खोल दिया है,सोमवार को ईरान ने कतर की राजधानी दोहा में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था,हालाँकि इस हमले में न के बराबर नुकसान हुआ ,किसी भी अमेरिकी नागरिक की इस हमले में जान नहीं गई।   अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म टूथ पर पोस्ट किया 'बधाई हो सभी को' इजरायल के बीच पूर्ण और अ...

17 साल बाद सौरव गांगुली का छलका दर्द,बोले-ऐसा न होता तो मेरे नाम 50 से ज्यादा शतक होते

चित्र
 Written By : Romi Kindo  अपने जमाने में बाए हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली को अपने करियर में कई शतक चुकने का अपसोस है,दरअसल, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अंतररास्ट्रीय क्रिकेट में 38 शतक जमाए है,लेकिन उन्हें यह संख्या पसंद नहीं है।   भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (PTI) अपने जमाने में बाए हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली को अपने करियर में कई शतक चुकने का अपसोस है,दरअसल, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अंतररास्ट्रीय क्रिकेट में 38 शतक जमाए है,लेकिन उन्हें यह संख्या पसंद नहीं है। लेकिन उन्हें यह संख्या पसंद नहीं है. गांगुली ने 311 वनडे इंटरनेशनल और 113 टेस्ट मैच खेले. इंटरनेशनल करियर में उन्होंने कुल मिलाकर 18575 रन बनाए.गांगुली ने यह अफ़सोस तब जाहिर किया जब उनसे पूछा गया कि वह पुराने गांगुली को क्या सलाह देना चाहेंगे।  17 साल बाद छलका दर्द  गांगुली ने पीटीआई से एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं कई बार शतक लगाने से चूक गया, मुझे और अधिक रन बनाने चाहिए थे. मैंने कई बार 90 और 80 रन बनाए.’ गांगुली केआंकड़ों पर गौर करे तो पता चलता है कि वह 30 ...

ईरान से पुराने संबंध, इजरायल के साथ कारोबारी रिश्ते। ..... मिडिल ईस्ट की जंग को लेकर भारत का स्टैंड क्या है ?

चित्र
 Writeen By : Romi Kindo ईरान के साथ लम्बे समय से भारत के रिश्ते बने हुए है और उसके साथ गहरे सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंध है। इसी तरह से पिछले दशक में इजरायल के साथ भारत के संबंध,खासतौर पर डिफेन्स और टेक्नोलॉजी सेक्टर में काफी मजबूत हुये है।  साल 2016 में सुप्रीम लीडर ख़ामेनेई  से मिले थे पीएम मोदी  इजरायल के साथ संघर्ष के दौरान ईरान ने पिछले हफ्ते एक विशेष इशारे में नागरिको को निकालने के लिए भारत ने अपना एयर स्पेस खोल दिया था,कुछ दिनों बाद जब अमेरिका ने ईरान के अहम ठिकानो पर बमबारी की,तो भारत उन पहले देशो में था जिसने जिसने तेहरान को फोन किया। ये घटनाक्रम दोनों देशो के बीच गहरे संबंधो को दिखाते है,लेकिन ईरान और इजरायल के साथ संतुलन बनाने की नीति भारत को मुश्किल हालात में डाल देती है।  भारत रिस्तो में बना रहा संतुलन  ईरान भारत का पुराना दोस्त है और उसके साथ गहरे सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंध है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में सत्ता में आने के बाद से इजरायल के साथ सम्बन्ध,खासतौर पर डिफेन्स और टेक्नोलॉजी सेक्टर में काफी मजबूत हुए है,ऐसे समय में जब ईर...

PM आवास राशि अटकी !कब होगा जारी,CEO ने दी जानकारी

चित्र
 Written By : Romi Kindo  अधिकारियो के अनुसार 100 हितग्राहियो को प्रथम किश्त की राशि जनपद पंचायत मगरलोड द्वारा जारी की कर दी गयी है। प्रथम किश्त की राशि संबधित हितग्राहियो के खातों में अंतरण हो चूका है।  PM AAVAS YOJNA : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतगर्त जनपद पंचायत मगरलोड में वर्ष 2025-26 में 100 आवास निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। अधिकारियो के अनुसार 100 हितग्राहियो को प्रथम किश्त की राशि जनपद पंचायत मगरलोड द्वारा जारी कर दी गयी है। प्रथम किश्त की राशि संबधित हितग्राहियो के खातों में अवतरण हो चूका है।  PM Aavas योजना : सॉफ्ट पोर्टल में उपडेट नहीं  दूसरी किश्त नहीं मिलने पर निर्माण कार्य रुका है। इधर सीईओ दिव्या ठाकुर ने बताया कि आवास सॉफ्ट पोर्टल में उपडेट नहीं हुआ है,जिसके कारण दूसरी किश्त की राशि जारी करने के के लिए आर्डर शीट में नाम प्रदर्शित नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया की उक्त कारणों से प्रगति प्रभावित हो रही है। इस सम्न्बंध में सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तवने बताया कि जनपद पंचायत मगरलोड से जानकारी मिलने के बाद पोर्टल में सुधार के लिए उच्च का...

मौसम हुआ आशिकाना तो भोपाल बना 'मैखाना' एक रात में खुले में शराब पीने वाले 80 दबोचे,जाने 'कार-ओ-बार'वाला ट्रैंड

चित्र
 Written By : Romi Kindo  भोपाल में शनिवार रात सुहाने मौसम के चलते सार्वजनिक जगहों पर शराब पिने वालो  की बाढ़ आ गयी है ,पुलिस ने एक ही रात में 80 मामले दर्ज किये। गौतम नगर में सबसे ज्यादा 30 मामले सामने आये है,जहा लोग कारो में शराब पीते पकड़े गए। खुले में शराब पीने पर 1000 रूपये जुर्माने का प्रावधान है।  शनिवार की रात की एक अजीब घटना हुई। एक ही रात में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने के 80 मामले दर्ज किये गए ऐसा सुहाने मौसम की वजह से हुआ है। पिछले कुछ महीनो से लोग गर्मी से परेशान थे। लेकिन शनिवार को बादल,हवा और बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।ऐसे में लोग घरो से बाहर निकले माहौल को देखते हुए पुलिस ने खुले में शराब पीने वालो के खिलाफ कार्रवाई की। अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में 80 मामले दर्ज हुए इनमे पुराने और नए शहर दोनों के इलाके शामिल है।   कारो में बैठकर शराब पी रहे थे लोग  गौतम नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि लोगो की शराब की दुकानों के आसपास और कारो में शराब पीते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एक्साइज एक्ट में सार्वजनिक जग...

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़

चित्र
 Written Byb : Romi Kindo  सुपरस्टार आमिर खान एक लम्बे वक्त के बाद थिएटर्स में वापस आ चुके है,उनकी फिल्म 'सितारे जमीन  पर' ऑडियन्स की बीच छा चुकी है,मगर फिल्म का ओपनिंग डे क्लेक्शन आमिर की पिछली फिल्मो के मुकाबले थोड़ा कम है।   सुपरस्टार आमिर खान एक लम्बे वक्त के बाद थिएटर्स में वापस आ चुके है,उनकी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ़ साबित हुई थी। लेकिन अब करीब तीन सालो के इंतजार के बाद वो ऑडियंस के बीच अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर'लेकर आ गए है,जो उनकी हिट फिल्म 'तारे जमीन पर'का स्पिरिचुअल सीक्वल है।  पहले दिन थिएटर्स में छाए आमिर के सितारे  आमिर की फिल्म जबसे सामने आई है,हर कोई इसे एक बार देखने के लिए बेताब है,उनकी फिल्म बौद्धिक अक्षमता वाले खास बच्चो की कहानी को देखाती है,जिन्हे आमिर खान बास्केट बाल सिखाते है,फिल्म रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में बानी हुई थी,अब ये फाइनली रिलीज हो चुकी है जिसका बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन सामने आ चूका है,सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सितारे जमीन पर'ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 10.70 करोड़ की ओपनिंग की है।  फिल...

भगवान जगन्नाथ की धरती पर आने के लिए ठुकराया ट्रम्प का न्यौता : मोदी

चित्र
 Written By : Romi Kindo  सिवान /भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कल ही विदेश से लौटा हूँ,विश्व के नेता भारत की प्रगति से प्रभावित है। भारत को तीसरी आर्थिक शक्ति बनता देख रहे है। अमेरिका न जाने के कारण भी बताया। अभी पहले दो दिन कनाडा में जी-7 समिट के लिए गया था। अमेरिका राष्ट्रपति ट्रम्प ने मुझे फोन किया। आप कनाडा तो आए वाशिंगटन होकर जाइए। साथ में खाना खाएँगे बातें करेंगे मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति से कहा आपके नियंत्रण के लिए धन्यवाद।  मुझे तो महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की धरती (ओडिशा) पर जाना जरुरी है इसलिए मैंने उनके निमंत्रण को नम्रतापूर्वक मना कर दिया। यह बातें प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में सभा को सम्भोधित करते हुए कही। उन्होंने विहार के सिवान जिले में में भी सभा को सम्भोधित किया।   पीएम मोदी ने बिहार की सभा में कहा कि बिहार के लोग मेहनतकश और स्वाभिमानी है,लेकिन पंजे (कांग्रेस) लालटेन (राजद) की सरकारों ने लूट मचाई। जंगलराज लाने वाले मौका देख रहे है। संसाधनों पर कब्ज़ा करना चाह रहे है। इनसे कोसो दूर रहें की जरुरत है। ...

अब बड़े ड्रग्स कार्टेल पर 'स्ट्राइक'की तैयारी : अमित शाह

चित्र
 Written By : Romi KIndo  नई दिल्ली : कश्मीर में आतंकवाद पर लगाम लगाने,नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को अंतिम अंजाम तक पहुंचाने और पूर्वोत्तर के अलगाववादी संगठनों को मुख्य धारा से जोड़ने के बाद मोदी सरकार ड्रग्स की समस्या के खिलाफ अंतिम लड़ाई की तैयारी में जुटी है। इसके तहत अगले कुछ महीने जमीनी स्तर पर ड्रग्स सप्लाई करने वालो से लेकर बड़े कार्टेल के खिलाफ एक साथ  कार्रवाई जाएगी।  केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दैनिक जागरण से खास बातचीत में कहा कि पिछले पांच-छह वर्षो में ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई का आधारभूत ढांचा तैयार कर लिया गया है। और अब बड़े ड्रग्स कार्टेल पर 'स्ट्राइक' का समय आ गया है। दैनिक जागरण के साथ लम्बी चर्चा में उन्होंने घुसपैठ,तीन नए कानून,नक्सलवाद,आतंकवाद जैसे मुद्दों पर सरकार के प्रयासों के बारे में बताया और कहा कि नियंत्रण के लिए बल्कि निदान के लिए काम करती है।  इसी क्रम में उन्होंने घुसपैठ के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी संकेत दिए और कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है। हर घुसपैठिये को वापस भेजा जाएगा। अमित शाह के अनुसार,किसी भी समस्या से लड़ाई लड़ने के लि...

वार्षिक टोल पास के दायरे में स्टेट हाइवे को भी लाने पर विचार कर रही सरकार

चित्र
 Written By  :   Romi Kindo तीन हजार रूपये का वार्षिक टोल पास अभी सिर्फ नेशनल हाइवे  मान्य होगा 1.79.535 किमी स्टेट हाइवे के लिए केंद्र की राज्यों  से बातचीत नई दिल्ली : देशवासियो को हाइवे पर निर्बाध सफर की सुविधा देने के लिए निश्चित ही केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है,लेकिन टोल प्लाजा के झंझटो से पूरी तरह आजादी तभी मिलेगी,जब राज्य सरकारें भी केंद्र की वार्षिक टोल पास की निति से खुद को जोड़ने पर सहमत हो। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की 15 अगस्त से शुरू हो रही निजी वाहनों की वार्षिक टोल की पास योजना सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्गो और एक्सप्रेसवे पर ही लागु होगी।  इस सुविधा को स्टेट हाइवे और राज्य सरकारों के अधीन आने वाले एक्स्प्रेसवे पर भी उपलब्ध कराने के लिए केंद्र की और से राज्यों को सुझाव दिया गया है। कुछ राज्यों ने सैद्धांतिक सहमति दे भी दी है। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि 15 अगस्त से राष्ट्रीय राजमार्गो पर फास्टैग आधारित वार्षिक टोल पास से आवागमन शुरू हो जायेगा। तीन हजार रूपये के पास ...

जीएसटी और सीमा शुल्क रिफंड में लाये तेजी : सीतारमण

चित्र
 Written By : Romi Kindo केंद्रीय वित्त मंत्री ने सीबीआइसी से जीएसटी प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने को कहा  रिक्त पदों को तुरंत भरने,जीएसटी पंजीयन के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश नई दिल्ली :जीएसटी प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के सम्बन्ध में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआइसी) के प्रमुख आयुक्तों के कॉन्क्लेव में वित्तमंत्री ने जीएसटी पंजीयन को सरल बनाने के साथ जीएसटी संबंधी सभी मामलो के निपटान और रिफंड में तेजी लेन का निर्देश दिया।  इस कॉन्क्लेव में सीबीआइसी के देशभर के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ राजस्व सचिव एवं सीबीआइसी चेयरमेन भी मौजूद थे। बैठक में यह बात भी सामने आई कि जीएसटी संबंधी शिकायतों के निपटान में अब औसतन नौ दिन लग रहे जबकि इसके लिए 21 दिन की समय सीमा तय है। वित्तमंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से जीएसटी पंजीयन को बिलकुल सरल बनाने के साथ सभी जोनल कार्यालय में जीएसटी पंजीयन के लिए अलग से डेस्क बनाया जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से जीएसटी पंजीयन व संबधित मामलो म...

ईरान के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से हैकर्स ने नौ करोड़ डालर उड़ाए

 Written By : Romi Kindo  दुबई : इजरायल से जुड़े हैकर्स ने सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज नोबीटेक्स से नौ करोड़ डालर से अधिक की धनराशि चुरा ली है। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के एक्स पर पोस्ट के अनुसार 'नोबीटेक्स' ने साइबर हमले की पुष्टि की है। इसके ऐप और वेबसाइट 'अनाधिकृत दखल 'का आकलन करते समय डाउन थी। चोरी की गयी धनराशि में विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी शामिल थी,जैस बिटकॉइन,एथेरियम,डोजकॉइन और अन्य।  मिली जानकरी के अनुसार गुरूवार को हैक करने की जिम्मेदारी लेने वाले समूह ने दावा किया कि उन्होंने कम्पनी का पूरा सोर्स कोड लीक कर दिया है। समूह ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर लिखा,'नोबीटेक्स से बचे हुए एसेस्ट्स अब पूरी तरह से सार्वजनिक हो चुके है। उनका सुरक्षा घेरा टूट चूका है।'चुराई गयी राशि को उन पते पर स्थानांतरित किया गया जिन पर ईरान रिव्यूल्यूशनरी गार्ड (आईआरजी)की आलोचना करने वाले संदेश थे।   उन्होंने कहा है कि यह मामला वित्तीय रूप से प्रेरित नहीं था,हैकर्स ने जिन वॉलेट में पैसे डाले,वे ईरानी एक्सचेंज नोबीटेक्स को एक राजनीतिक सन्देश भेजने के लिए प्रभावी रूप से खंगाल रहे थे। फ़...

कनाडा की ख़ुफ़िया एजेन्सी ने माना,खालिस्तान समर्थक कर रहे उसकी भूमि का इस्तेमाल

 रिपोर्ट में कहा - भारत में हिंसा को बढ़ावा देने,धन जुटाने और साजिश के लिए हो रहा उपयोग  Written By : Romi Kindo  ओटावा : भारत वर्षो से कनाडा से गतिविधिया चला रहे खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों के बारे में चिंता जताता रहा है,लेकिन कनाडा ने इस मुद्दे पर आँखे मूंदे रखी है। ऊब उसकी प्रमुख खुफिया एजेंसी 'कनेडियन सिक्योरिटी एंटिलीजेंस सर्विस' ने पहली बार आधिकारिक तौर पर माना है कि खलिस्तान समर्थक चरमपंथी भारत में हिंसा को भढ़ावा देने,उसके लिए धन जुटाने और उसकी योजना बनाने के लिए कनाडा की धरती का इस्तेमाल कर रहे है।  सीएसआईएस ने बुधवार को अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की,जिसमे कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कुछ प्रमुख चिंताओं एवं खतरों का रेखांकित गया है। सीएसआईएस की यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच बातचीत के एक दिन बाद आई है जिसमे दोनों नेताओ ने संबन्धो में स्थायित्व बहाल करने लिए कदम उठाने पर सहमति जताई  थी और एक दूसरे की राजधानियों में उच्चायुक्त भल करने का फैसला किया था।   रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा में राज...

ट्रम्प ने पहली बार माना,भारत - पाक के नेताओ ने किया संघर्ष रोकने का फैसला

चित्र
 अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,दोनों देशो के बेहद होशियार नेताओ के फैसले से परमाणु युद्ध का खतरा टला  Written By : Romi Kindo  न्यूयार्क : पकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम के साथ व्हाइट हाउस में दोपहर के भोजन के पर मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि भारत और पकिस्तान के दो बेहद होशियार नेताओ ने पिछले महीने संघर्ष समाप्त करने का परमाणु युद्ध में बदल सकता था। दोनों बड़ी परमाणु ताकतें है। दोनों देशो के बीच सात से दस मई तक चले संघर्ष को  खत्म करने में दोनों देशो के नेताओ को श्रेय देने का ट्रम्प का यह बयान उनके पिछले कुछ हप्तो  दर्जनभर से अधिक बार किये गए उस दावे से अलग है कि उन्होंने भारत पकिस्तान संघर्ष वीरान समझौते में मध्यस्थता की थी।  मीडिया को दिए गए बयान में ट्रम्प ने कहा कि मुनीर से मिलकर सम्मानित महसुस कर है और उन्होंने ईरान-इजरायल संघर्ष से उतपन्न स्तिथि पर सैन्य प्रमुख के साथ  चर्चा की। ऐसी अटकले है की ईरान पर हमले करने की स्तिथि में अमेरिका पकिस्तान सैन्य ठिकानो का उपयोग करने पर विचार कररहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पधानमंत्री न...

मोदी की ट्रम्प से खरी बात

चित्र
 Written By : Romi kindo  प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा में जी -7 देशो के शिखर सम्मेलन में इन देशो की आतंकवाद पर दोहरी निति को उनके सन्मुख ही बेनकाब करने के साथ वही से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से फोन पर लम्बी बात वार्ता में जो कुछ कहा,उससे अमेरिका को यह समझ अब जाये तो बेहतर कि भारत कश्मीर अथवा अन्य मामले में किसी के दबाव में आने वाला नहीं है।  यह अपेक्षित ही नहीं,आवश्यक था कि भारतीय प्रधानमंत्री ट्रम्प के इन दावों पर स्पष्ट रूप से कुछ कहते है की उन्होंने भारत और पकिस्तान के बीच कथित तौर पर संघर्षविराम कराया और इसके लिए उन्होंने दोनों देशो को व्यापार करने का प्रस्ताव रखकर सैन्य टकराव थामा। पधानमंत्री मोदी ने उससे कहा कि ऐसा नहीं कुछ नहीं था,और भारत से इस संदर्भ में कोई बात नहीं हुई।  इसका अर्थ है कि ट्रम्प का बार-बार दोहराया जाने वाला दावा फर्जी है। मोदी ने यह भी साफ़ किया कि भारत ने कश्मीर पर न तो कभी मध्यस्थता स्वीकार की है और न ही करेगा। ट्रम्प को यह सब सुन्ना अच्छा तो नहीं लगा होगा,लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि जब भारत आर्थिक रूप से इतना सशक्त नहीं था कर आज जैसा ...

ईडी के समन पर एक बार फिर पेश नहीं हुए राबर्ट वाड्रा

चित्र
 Written By : Romi Kindo नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद प्रियंका गाँधी वाड्रा के व्यवसायी पति राबर्ट वाड्रा ब्रिटेन के हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में दूसरी बार ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। वाड्रा के वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा कि उनके मुवक्किल अपनी बेटी के ग्रेजुएशन समारोह में शामिल होने के लिए अदालत की पूर्व अनुमति से विदेश यात्रा कर रहे है।  10 जून को ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने के बाद उन्हें मंगलवार (17 जून )को पेश होने के लिए कहा गया था। अब ईडी उनके जवाब की जांच करने के बाद उन्हें नई तारीख जारी कर सकती है। वकील सुमन ज्योति खेतान ने कहा कि यात्रा की अनुमति नवीनतम समन जारी किये जाने से काफी पहले प्राप्त की गयी थी और ईडी को भी सुचना भेज दी गई है।   उन्होंने कहा " वाड्रा ने बार-बार कहा है कि वह ईडी के साथ अपना पूरा सहयोग देने के लिए उपलब्ध है,जैसा कि उन्होंने पहले भी किया है - विदेश से लौटने पर और विदेश में रहने के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपना बयान दर्ज करने के लिए भी। " गौरतलब है कि वाड्रा 10 जून को जारी समन पर यह कहते हुए हाजिर ...

सोने की खरीददारी जारी रखेंगे दुनिया के आधे केंद्रीय बैंक

चित्र
Written By : Romi Kindo  नई दिल्ली : भू-राजनीति अस्थिरता के बीच दुनिया के 43 प्रतिशत केंद्रीय बैंक इस साल भी अपने गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी करना जारी रखेंगे। मंगलवार को जारी वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन सालो में दुनिया के विभिन्न केंद्रीय बैंको ने हर साल 1000 टन सोने की खरीददारी की,जबकि पिछले दशक में इस खरीददारी का सालाना 400-500 टन का था।  मतलब पिछले तीन सालो में सभी प्रमुख देशो के केंद्रीय बैंको ने सोने की जमकर ख़रीददारी की। भारत भी इनमे शामिल है। दुनिया सबसे अधिक सोने की खपत चीन और भारत में होती है। भारत में सालाना 700-800 टन सोने की खपत होती है,यह खपत आरबीआई की तरफ से सोने की होने वाली खरीददारी से अलग है  रिपोर्ट के मुताबिक,सर्वे में भाग लेने वाले किसी भी केंद्रीय बैंक ने सोने के रिजर्व में कमी की बात नहीं कही है। चुनौती के समय सोने से मदद मिलने के आसार,महंगाई को कम करने में मदद और अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए केंद्रीय बैंक सोने की अधिक खरीददारी कर रहे है,इस सर्वे में 73 केंद्रीय बैंको से बात की गयी है।   पिछले 8 स...

भारत ' ए ' का हिस्सा रहे हर्षित को टीम के साथ रोका गया पांच गेंदबाजी विकल्प के साथ पहले टेस्ट में उतरेगा भारत

चित्र
                             हर्षित भारतीय टीम में शामिल Written By  : Romi Kindo  नई दिल्ली :  इंग्लैण्ड के विरुद्ध शुक्रवार से शुरू हो रही टेस्ट मैचों की सीरीज से ऐंन पहले भारतीय टीम ने अहम पहल करते हुए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टेस्ट टीम में शामिल किया है। हर्षित भारत ' ए ' के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे और उन्हें वही रोका गया है। इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम ने 18 सदस्यीय टीम घोसणा की थी और हर्षित अब उसके 19वे सदस्य होंगे। इस निर्णय से स्पष्ट है कि भारतीय टीम प्रबंधन इंग्लैण्ड की तेज व स्विंग वाली परिस्थितियो में तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताना चाहता है।  भारतीय टीम में पहले से ही जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा,आकाश दीप और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज शामिल है। हालांकि जसप्रीत बुमराह का सभी मैचों में खेलना तय नहीं है,इसलिए माना जा रहा है कि हर्षित राणा को विकल्प के रूप में शामिल किया गया है। इंग्लैण्ड दौरे पर भारत ' ए ' की और से हर्षित को एक ही मैच खेलने का मौका ...

जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है नीट - यूजी की काउंसिलिंग

चित्र
 एमबीबीएस सहित मेडिकल से जुड़े दूसरे स्नातक कोर्सो की करीब 2.40 लाख सीटों पर मिलेगा दाखिला  Written  By : Romi Kindo नई दिल्ली : मेडिकल के स्नातक कोर्सो में दाखिले से जुडी नीट -यूजी (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट )का परिणाम घोसित होने के बाद छात्रों को अब कॉउंसलिंग को लेकर इन्तजार है,अब जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जल्द ही नीट- यूजी के परिणाम को सभी राज्यों को रैंकिंग के साथ साझा करने के संकेत दिए है। इसके आधार पर राज्य अपने कोटे के सीटों के लिए शुरू कर सकेंगे।  इस बीच तमिलनाडु ने अपने कोटे की सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि रैंकिंग लिस्ट मिलने के बाद वः कालेज आबंटन शुरू कर देगी। नीट- यूजी का परिणाम घोसित होने के बाद सभी राज्यों ने काउंसलिंग शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर काउंसलिंग की तारीख घोसित होने के साथ ही ये सभी राज्य भी राज्यों की सीटों को लेकर काउंसलिंग का कार्यकर्म घोसित कर देंगे।  एम्स सहित सभी केंद्रीय मेडिकल कालेजों की शत -प्...

सादे कपड़ो में फायरिंग पुलिस ड्यूटी का हिस्सा नहीं

चित्र
  पंजाब में 2015 के फर्जी मुठभेड़ मामले में कहा.अहम साक्ष्य नष्ट करना भी ड्यूटी का हिस्सा नहीं  Written By :  Romi Kindo नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में कहा है कि सादे कपड़ो में नागरिक वाहन को घेरकर सरकारी बन्दुक से फायरिंग करना पुलिस ड्यूटी का हिस्सा नहीं है। कोर्टने यह भी कहा कि अहम साक्ष्य को नष्ट भी ऑफिशियल ड्यूटी का हिस्सा नहीं और ऐसी स्तिथि में सीआरसीपी की धारा -197 के तहत मुकदमा चलाने के लिए पूर्व मंजूरी की जरुरत नहीं है।  शीर्ष अदालत ने कहा कि क्लाक ऑफ ऑफिशियल ड्यूटी का विस्तार उस कार्य तक नहीं हो सकता जिसका इरादा न्याय ही सुप्रीम कोर्ट ने फर्जी मुठभेड़ के आरोपित नौ पुलिसकर्मियों की अपील खरिज करते हुए उन्हें समन करने और उन पर आरोप तय करने को सही ठहराने वाले हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा।  इसके आलावा सुप्रीम कोर्ट ने शिकायतकर्ता की अपील स्वीकार करते हुए हाई कोर्ट के आदेश के उस अंश को रद्द कर दिया जिसमे सीआरपीसी की धारा - 197 के तहत मुकदमा चलाने की पूर्व मंजूरी नहीं लेने के आधार पर साक्ष्य नष्ट करने के आरोपित डीसीपी के विरुद्ध मामला रद्द ...

एक और हवाई हादसा

चित्र
 अहमदाबाद में भयावह विमान हादसे के एक सप्ताह के अंदर उत्तराखंड में गौरी कुंड के पास एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से पायलेट समेत सात लोगो की मौत  Written By   ; Romi kindo  पिछली सुबह, 15 जून 2025 को, उत्तराखंड के केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रही एक हेलीकॉप्टर में सवार सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें एक पायलट, एक बच्चा और पांच तीर्थयात्री शामिल थे। उडान भरने के कुछ ही मिनटों में यह हेलीकॉप्टर गौरिकुंड के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग लग जाने के कारण सभी की मौत हो गई । इस दुर्घटना इसलिए चिंता और अधिक बढ़ा दी है। क्योकि उत्तराखंड में इसी वर्ष ऐसा ही एक और हादसा हुआ था,जिसमे छः श्रद्धालुओ की जान गयी थी। इसके अतिरिक्त पिछले दो  माह में तीन ऐसे भी मौके आये है जब हेलीकाप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी।गौरीकुंड में हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे खराब मौसम को जिमीदार माना जा रहा है।  ऐसा लगता भी है क्योकि पायलट बहुत अनुभवी थे,लेकिन प्रश्न यह है की खराब मौसम क्र बाद भी हेलीकाप्टर को उड़ान भरने की अनुमति क्यों दी गयी ?क्या हेलीकाप्ट...

जीएसटी प्रणाली में बदलाव को लेकर सरकार फिर सक्रीय

चित्र
 जीएसटी काउंसिल से पहले वित् मंत्री निर्मला सीतारमण की अप्रत्यक्ष कर बोर्ड के साथ 20 जून को अहम बैठक  Written By ;  Romi Kindo  नई दिल्ली : जीएसटी प्रणाली में बदलाव को लेकर सरकार फिर सक्रिय हुई है। जीएसटी काउंसिल किब आगामी बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (सीबीआइसी )के अधिकारिओ के साथ आगामी 20 जून को अहम् बैठक करने जा रहे है।   हालाँकि इस दिन वित्त मंत्री आयकर विभाग के साथ भी बैठक करेंगी, लेकिन जीएसटी दरों में बदलाव और क्षतिपूर्ण सेस के मुद्दे की वजह से सीबीआइसी के साथ होने वाली बैठक अहम मानी जा रही है। बैठक में जीएसटी संग्रह के रुख दरों में तार्किक बदलाव जीएसटी पंजीयन से जुड़े नियम और क्षतिपूर्ण सेस जैसे मुद्दों पर सीबीआइसी के साथ चर्चा की जाएगी  बैठक के बाद ही जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक आयोजित की जाएगी। पिछले छः महीनो से जीएसटी काउंसिल की बैठक नहीं बुलाई गयी है जबकि चलन के मुताबिक हर तीन माह में एक बार जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाना जरुरी है,गाठ दिस्मबर में जीएसटी काउंसिल की आखिरी बैठक में यह निर्णय ल...

पीएम के पास विदेश यात्रा के लिए पूरी ऊर्जा,मगर मणिपुर के लिए हमदर्दी नहीं : कांग्रेस

चित्र
नई दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश यात्रा पर रवाना होने पर एक बार फिर मणिपुर हिंसक टकराव के लम्बे दौरे बावजूद प्रधानमंत्री के अब तक राज्यों का दौरा नहीं करने को लेकर उन पर निशाना साधा है। Written By :  Romi kindo  प्रधानमंत्री पर तंज कस्ते हुए पार्टी ने कहा की मोदी के पास विदेश यात्राओं के लिए पूरी ऊर्जा है,मगर मणिपुर के लिए हमदर्दी नहीं है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मई 2023 के बाद पीएम मोदी अपनी 35वी विदेश यात्रा पर है,पर अब तक मणिपुर के मुश्किलों की अनदेखी की है।  पीएम मोदी के रविवार सुबह विदेश रवाना होने से कुछ समय पहले जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री साइप्रस,कनाडा और क्रोएशिया के लिए रवाना हो रहे है। यह मई 2023 के बाद पीएम मोदी की 35वी विदेश यात्रा है। उनके पास इन दौरों के लिए भरपूर ऊर्जा,उत्साह और उमंग है। लेकिन क्या वे चौथी ई इमपैथी अर्थात हमदर्दी भी जुटा सकते है कि मणिपुर जाकर वह के लोगो की तकलीफ,पीड़ा और त्रासदी को देखे ? जयराम ने दावा किया कि किसी नेता की बात को दूर तीन मई 2023 से अब तक पीएम ने मणिपुर के ...

केरल तट के पास भारतीय सेना ने भयावह समुद्री आपदा को टाला

चित्र
              सिंगापूर के जहाज में लगी आग को बुझाने में मिली कामयाबी   Written By :  Romi kindo  भारतीय तट रक्षक बल ने नौसेना और वायु सेना के साथ मिलकर सिंगापूर  के जहाज एमवी वान हाई 503 में लगी आग बुझाने और बचाव अभियान में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। साथ ही आग से प्रभावित इस जहाज को केरल तट के पास भारतीय तट रेखा से दूर ले जाने की सफल पहल की है,जो एक व्यापक समुद्री पर्यावरणीय आपदा रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम है।  सुरक्षा बलो के इस संयुक्त अभियान की बदौलत प्रतिकूल मौसम के बावजूद जहाज पर लगी भयावह आग एवं अन्य कठिन चुनौतियों पर काबू पाया जा सका। गौरतलब है की इस सफ्ताह के प्रारम्भ में सिंगापूर ध्वज वाले कंटेनर जहाज में लगी आग से इस जहाज के केरल तट के निकट होने के कारण बड़ा खतरा उत्तपन्न हो गया था।  बहरहाल,भारतीय तटरक्षक बल ने शनिवार को एक्स पर एक पर पोस्ट में कहा बचाव अभियान में एक बड़ी सफलता तब मिली जब 13 जून भारतीय तटरक्षक बल से इस जहाज को आफशोर वारियर को ट्रांसफर कर दिया गया। प्रतिकूल मौसम के बावजूद भारतीय नौसेना के ...

गगन यात्री शुभांशु 19 जून को भरेंगे अंतरिक्ष की उड़ान

चित्र
 रॉकेट की तकनिकी समस्या को किया गया ठीक,चार बार टल चुकी है लॉन्चिंग।अंतरिक्ष में भारत का परचम फ़ीर लहराने का चार दशकों का इन्तजार होगा खत्म। Written By ;    Romi kindo  अंतरिक्ष में भारत का परचम फिर लहराने के लिए 41 साल से किया जा रहा इंतजार कुछ ही दिनों में समाप्त हो सकता है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन ( ISRO) ने शनिवार को बताया की एक्सिओम - 4 मिशन को 19 जून को लॉन्च करने की तैयारी है।रॉकेट की तकनिकी समस्या को ठगीक कर लिया गया है।   इस मिशन के तहत गगनयात्री शुभांशु शुक्ला तीन अन्य अंतरिक्षयात्रिओ के साथ स्पेसएक्स के फाल्कन - 9 रॉकेट से अंतररास्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस ) के सफर पर रवाना होंगे। शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे। राकेश शर्मा 1984 सोबियत संघ के सोयुज अंतरिक्षयान से अंतरिक्ष स्टेशन सैल्यूट 7 पर गए थे।  राकेश शर्मा भारत के पहले अंतरिक्षयात्री है। एक्सिओम स्पेस के एक्सिओम -4 मिशन के तहत अंतरिक्षयात्रिओ को 11 जून को फ्लोरिडा के नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरनी थी लेकिन इससे कुछ समय पहले फाल्कन -9 रॉकेट म...

ईरानी हमले न रुके तो तेहरान को राख कर देगा इजरायल।

चित्र
 ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों की झड़ी से बौखलाए इजरायली रक्षा मंत्री की चेतावनी। ताज़ा इजरायली हमलो में ईरान के 150 ठिकाने बने निशाना,60 लोगो की मौत.नतजा और इस्फ़हान के परमाणु ठिकानो पर फिर से हमले भारी करने का नुकसान का अंदेशा।     Written By ; Romi Kindo  इजरायल और ईरान के बिच शनिवार को भी हवाई हमलो का सिलसिला जारी रहा। इजरायल के शुक्रवार को हमले के जवाब में ईरान ने शुक्रवार - शनिवार की रात इजरायली शहरों पर `300 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी और ड्रोन हमले किये है। मिसाइलों और ड्रोन को कई स्तरो पर रोके जाने के बाद बावजूद तेल अवीव,यरूसलेम और कई अन्य शहरों तक मिसाइलें और ड्रोन पहुंचने की सुचना है।  ईरानी हमलो में तीन लोग मारे गए है और 60 से ज्यादा घायल हुए है। ईरान ने इजरायल को भरी नुकसान पहुंचाने का दावा किया है। जबकि इजरायली हमलो में ईरान में कुल 138 लोगो के मारे जाने की सुचना है, 400 से ज्यादा घायल हुए है। इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि ईरान ने हमले बंद नहीं किये तो तेहरान को राख कर देंगे।  इजरायल ने कहा है कि ताज़ा हमलो में उसने 150 ईरा...

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

चित्र
 मुम्बई : टाटा समुह के चेयरमेन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को कहा कि भले ही यह कठिन समय हो लेकिन जिम्मेद्दारी और सही कार्य करने से पीछे नही हटेगा।एअर इंडिया का स्वामित्व रखने वाला समूह विमान दुर्घटना पर अपनी बातचीत पर पारदर्शी रहेगा।   Written By : Romi Kindo  एन चंद्रशेखरन    इस समय चारो ओर बहुत सारी अटकले है। कुछ सही हो सकती है,कुछ गलत भी। मै धैर्य रखने का आग्रह करना चाहता हूँ। यह नियमित उड़ान आपदा में क्यों बदली,इसे समझने में जांचकर्ता हमारी मदद करेंगे।  एक बार जब हम तथ्यों की पूष्टि कर लेंगे,तो इसकी जानकारी देने में पारदर्शी होंगे। कर्मचारियों को भेजे गए एक आतंरिक भावुक सन्देश में उन्होंने कहा कि जब टाटा संस ने एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था तो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पहली और सबसे बड़ी प्राथमकिता थी।  इससे कोई समझौता नहीं किया गया।यह सन्देश एयर इंडिया के लंदन जाने वाले विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद आया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत मुश्किल क्षण है। हम सदमे है। किसी परिचित को खोना एक त्रासदी है, एक साथ इतनी सारी मौते होना ...

पोल वाल्ट में अर्मांड ' मोंडो डुप्लांटिस जैसा कोई नहीं

चित्र
Share on Facebook Share on WhatsApp  ओस्लो ( नार्वे ) :  स्वीडन के स्टार पोल वाल्टर अर्मांड ' मोंडो ' डुप्लांटिस ने गुरुवार को ओस्लो में हुए डायमंड लीग मुकब्ले में 6.15 मीटर की शानदार छलांग लगाकर नया मीट रिकॉर्ड बनाया। डुप्लांटिस पहले से ही 6.27 मीटर के साथ विश्व रिकॉर्ड के धारक है अमेरिका में जन्मे डुप्लांटिस ने 2004 में ओलम्पिक स्वर्ण जितने के आलावा तीन बार विश्व रिकॉर्ड तोडा था।  Written By ; Romi Kindo अर्मांड  डुप्लांटिस  डुप्लांटिस ने जीत के बाद कहा, मै बेहद संतुष्ट हूँ। यहां पहले कुछ बार मुस्किल हालत मिले थे ,लेकिन इस बार अच्छा मौसम रहा मैंने उसी का फयदा उठाया है। पहले प्रयास में डुप्लांटिस ने 5.62 मीटर की छलांग लगाई और इस ऊंचाई को सान्द्रे गुटोंमर्सेंन,बेन ब्रूडर्स और अर्नेस्ट जाओबिएना पार करने में असफल रहे।  5. 72 मीटर की ऊंचाई पर सैम केन्ड्रिक्स,मेन्नो व्लून,और एर्सु सास्मा प्रतियोगिता से बाहर हो गए, जबकि अनुभवी रेनॉड लविलनी ने आखिरी प्रयास में यह ऊंचाई पार की लेकिन इसके बाद प्रतियोगिता से हट गए। डुप्लांटिस और इमैनोइल करालिस 5.82 मीटर की ऊ...

ईरान के परमाणु व सैन्य ठिकानो पर इजराइल का बड़ा हमला

चित्र
तेहरान समेत छः शहरो के 100 ठिकानो पर बमबारी,इलीट फ़ोर्स आईआरजीसी के प्रमुख समेत 20 बड़े सैन्य अधिकारी मरे।  Written By : Romi Kindo   तेहरान :  अपनी वर्षो की तैयारी को अंजाम डेट हुए इजराइल ने शुक्रवार तड़के ईरान पर बड़ा हवाई हमला कर दिया। हमले में इजराइल के 200 विमानों ने ईरान के करीब 100 ठिकानो को निशाना बनाया। हमले ईरान के परमाणु प्रतिष्ठान और सैन्य ठिकाने इजराइल के निशाने पर रहे है। इन हमलो में ईरान के करीब 20 बड़े सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक मरे गए है।  केवल तेहरान में 78 लोगो की मरे जाने की सुचना है। मरे गए लोगो में ईरान की इलीट फ़ोर्स इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के प्रमुख मेजर जनरल हुसैन सलामी और ऐरोस्पेस फ़ोर्स के प्रमुख आमिर अली हाजिजादेह शामिल है। सबसे बड़ी बात यह है कि हमले से पहले इजराइल के ख़ुफ़िया संगठन मौसादड ने ईरान के ही किसी गुप्त ठिकाने से कम ऊंचाई वाले ड्रोन छोड़कर उनके हमले से ईरान के डिफेन्स सिस्टम और मिसाइल लांचिंग सिस्टम को ध्वस्त कर दिया।  इसके चलते इजराइली विमानों को हमलो के लिए ईरान का खुला आकाश मिल गया। इजराइली हमले के बाद ईर...

विमान दुर्घटना भयावह, दुःख शब्दों में बयान करना मुश्किल : कांग्रेस

चित्र
 नई दिल्ली : कांग्रेस ने अहमदाबाद से लन्दन जा रहे एयर इंडिया विमान की भीषण दुर्घटना को विनाशकारी त्रासदी बताते हुए गहरा दुःख जाहिर किया है और पार्टी के कार्यकर्ताओ से बचाओ तथा राहत कार्यो में तुरंत शामिल होने के निर्देश दिए है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,पार्टी संसदीव दल की अध्यक्ष सोनिया गाँधी तथा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गाँधी समेत पार्टी के पुरे शीर्ष नेतृत्व ने इस विमान हादसे को भयावह पीड़ादायक घटना बताते हुए कहा कि पूरा देश इस घटना से मर्माहत है।  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और इस पीड़ा को व्यक्त करने के लिए शब्द काफी नहीं है,विमान दुर्घटना में प्राण गंवाने वाले पीड़ितों के सम्मान में कांग्रेस ने देश के सभी राज्य इकाइयों को शुक्रवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द करने का निर्देश दिया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पोस्ट पर अपनी वेदना जाहिर करते हुए कहा कि एयर इंडिया विमान हादसे के बारे में जानकर बहुत दुःख हुआ। जिसमे कई यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।  लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गाँधी भयावह दृश्य देखकर दिल दहल जाता है,यात्रियों और पायलट और चालक दल के ...