महाकालेश्वर मंदिर में VIP कल्चर पर फिर से सवाल, रो पड़े बाइक राइडर दंपत्ति - Mahakal temple VIP Culture
महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में बाबा महाकाल दर्शन करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में भक्त आते है,लेकिन मंदिर में जारी VIP Culture से आम श्रद्धालुओं की भरी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इस दौरान मंदिर के स्टाफ द्वारा कई बार बदसलूकी के मामले सामने आते है,यहाँ आये दिन कर्मचारियों और श्रद्धालुओं के बिच विवाद की स्तिथि बनती है,ऐसा ही वाक्य फिर हुआ।
Written By : Romi Kindo
गार्डो पर अभद्र व्यवहार करने आरोप
महाकाल मंदिर पहुंचे आल इंडिया बाइक राइडर दंपत्ति भी मदिर के स्टाफ द्वारा की गयी बदसलूकी का सीकर हो गए,बाइक राइडर दंपत्ति ने सोशल मीडिया पर मंदिर में उनके साथ कर्मचारियों द्वारा अभद्रता व कण्ट्रोल रूम में ले जाकर पूछताछ करने, भगवान के दर्शन तक नहीं करने देने जैसे गंभीर आरोप लगाए है,बाइक राइडर दंपत्ति ने धर्म के नाम पर व्यापार होने का आरोप लगाया है उनका कहना है कि यहाँ नियम श्रद्धालुओं पर लागु होते है,VIP के लिए सब छूट है,
वीडियो जारी कर बदसलूकी का लगाया आरोप
बाइक राइडर दंपत्ति ने वीडियो जारी कर बदसलूकी आरोप लगाया है,इसमें कहा गया है, " 2 घंटे लाइन ,इ लगने के बाद भी भगवान के सामने पहुंचे लेकिन यहां गार्ड ने अभद्रता की,जबकि हमारे अलावा नंदी हॉल से और भी लोग मोबाइल का उपयोग का रहे थे, हमें ही टारगेट किया गया, इतनी परेशानी हुई कि दर्शन किये बिना लौटना पड़ा "वही इस मामले में महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक का कहना है," दंपत्ति मोबाइल का उपयोग कर रहे थे,उन्हें रोका तो गार्ड से बहस हुई cctv फुटेज में चेक किया गया, अगर कोई और बात है तो जाँच करेंगे,मंदिर में मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित है,"
टिप्पणियाँ