MP में कोरोना के बढ़ते केस से टेंशन,इंदौर में नए 4 पॉजिटिव केस,जानिए और किन शहरों में मिले मामले

 Corona case MP : इंदौर में बुधवार को कोरोना के 4 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है,पीछे 5 दिनों से शहर में कुल 11 नए मरीज मिल चुके है, जिससे जनवरी से अब तक संक्रमितों की संख्या 15 हो गयी है। 

Written By  : Romi Kindo 


मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है. वही इंदौर में एक बार फिर कोरोना वायरस चिंता का विषय  है. क्योकि बुधवार को शहर में कोविड - 19 के चार नए मामले सामने आये है,इनमे से तीन मरीजो के ट्रैवल हिस्ट्री यूके,केरल,और मुंबई से जुडी है,इंदौर में पिछले पांच दिनों में कुल 11 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले है,इस साल जनवरी में अब तक शहर में कुल 15 कोविड- 19 मामले सामने आ चुके है,इसके आलावा उज्जैन में 1 कोविड केस सामने आया है, इसे देखते हुए MP अब तक 16 कोविड मरीज सामने आ चुके है, इन नए मामलो को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।  

इंदौर में 4 नए पॉजिटिव केस

दरअसल, इंदौर में एक बार फिर  कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है,पिछले 24 घंटे में छर नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है,स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हाल ही में जो चार मरीज मिले है,उनमे 43 साल की महिला है जो यूके से लौटी है,दूसरी संक्रमित 30 साल की महिला केरल से यात्रा करके लौटी है,तीसरा मरीज 50 साल का पुरुष है जो हाल ही में मुंबई से इंदौर लौटा है,वही चौथा मरीज इंदौर की 53 साल की महिला है,

जानिए और MP के किन शहरों में मिले है मामले 

मध्यप्रदेश में इस साल अब तक कुल 16 मरीजों की पुष्टि हुई है.जिसमे से जनवरी से अबतक इंदौर में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है,वही उज्जैन से 1 मरीज मिला है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़