पत्नी की हत्या कर गोबर की ढेर में छिपाया था शव,फिर खुद ही पहुंच गया पुलिस के पास : जाने पूरा मामला
उतरप्रदेश के कन्नौज जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर गोबर की ढेर में छिपा दिया था शव। मामले का खुलासा तब हुआ जब वह पुलिस के बाद गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचा
Written By : Romi kindo India
उत्तरप्रदेश के कनौज जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को गोबर की ढेर में छिपा दिया था। हत्या की फघटना को अंजाम देने के बाद अगली सुबह आरोपी खुद पुलिस के पास पहुँचा,उसने पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही,हालाँकि जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसके बयान से पुलिस को शक हुआ,कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने हत्या का कृत्य स्वीकार कर लिया।
अवैध संबंध के शक में की हत्या
दरअसल पूरा मामला कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का है,यहाँ अवैध सम्बन्ध के शक में एक शख्स की हत्या कर दी,यहाँ कचाटीपुर गाओं का रजनीकांत (33) शादी - बारातों में ढोल बजाकर परिवार का पालन - पोषण करता है.,कई शादी में जाने की वजह से वह रात में घर नहीं लौटता था,इस दौरान उसकी पत्नी बबली अपनी तीन बच्चो के साथ घर पर अकेली रहती थी,कुछ दिनों से रजनीकांत को शक था की उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध सम्बन्ध है,इस वजह से वह अपनी के साथ मार पिट भी करता था।
धार दार चाकू से की थी हत्या
शुक्रवार की रात जब उसके बच्चे सो गए और माता पिता भी कही शादी में चले गए तो रजनीकांत ने धार दार चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया, हत्या के बाद उसने घर के पीछे गोबर की ढेर में छिपा दिया, अगले दिन शनिवार को सुबह - सुबह थाने पहुँचा ,यहां उसने अपनेी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही,हालाँकि थाने में पुलिस को पूछताछ के दौरान उस पर शक हुआ,पुलिस ने मृतक महिला और पति की कॉल डिटेल्स निकलवाई ,पुलिस ने रजनीकांत से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा कच्चा चिठ्ठा खोल दिया। निशानदेही पर गोबर की ढेर से शव को बरामद किया।
टिप्पणियाँ