कश्मीर से - गुजरात ,पंजाब - राजस्थान तक, पाकिस्तान से सटे बार्डर इलाको में कल फिर मॉक ड्रिल
22 अप्रैल को हुए पहलगाम अटैक का बदल लेने के लिए भारत ने 6 - 7 मई को ऑप्रेशन सिन्दूर लांच किया था ,करीब 25मिनट तक चले इस ऑपरेशन में भारतीय सेना और Pok में बने 9 आतंकी ठिकानो को तबाह कर दिया था। इस आपरेशन में भारतीय सेना ने जैस -ए मोहम्मद, लस्कर - ए तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के ठिकानो को उड़ा दिया था।
Written By : Romi kindo
सरकार ने 4 राज्यों गुजरात, पंजाब,राजस्थान कश्मीर ने मॉक ड्रिल करने आदेश दिया है, इन 4 राज्यों की सीमा ही पकिस्तान से लगती है,भारत और पाकिस्तान के बिच 3300 किलोमीटर से ज्यादा लम्बी सीमा है,जम्मू कश्मीर से लगने वाली नियंत्रण रेखा यानि LoC कहा जाता है,जबकि,पंजाब,राजस्थान, गुजरात लगने वाली सीमा अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) कहलाती है।
इससे पहले भी केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बिच 7 मई को देश के 244 जिले में मॉक ड्रिल करने का ऐलान किया था,लेकिन 6 - 7 की रात भारत सरकार ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानो पर सैन्य कार्रवाई की,ऑपरेशन सिन्दूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के नौ ठिकानो पर सटीक हमला किया था,जिसमे आतंकी मारे गए थे,लेकिन पाकिस्तान 12 और आतंकी ठिकानो की लिस्ट तैयार है। PoK से लेकर पाकिस्तान के अंदर तक आतंक की जड़े को खत्म करने का ऑपरेशन चल रहा है।
टिप्पणियाँ