'पूरा पागल हो गया है'.... पुतिन पर भड़के ट्रम्प, बताया रूस के पतन की यह होगी वजह
Russia- Ukraine war : ट्रम्प की यह आलोचना उस समय आई है जब युद्ध में अब तक के सबदे बड़े हवाई हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव सहित तमाम शहरो पर रूस ने रविवार की रात 367 ड्रोन और मिसाइलों से बमबारी की,
Written By ; Romi kindo india
![]() |
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन |
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पूरी तरह पागल करार दिया है, उन्होंने चेतावनी दी है, कि यदि व्लादिमीर पुतिन पुरे यूक्रेन को जितने का प्रयास करते है, तो यह रूस के "पतन" का कारण बनेगा साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म,टूथ सोशल रविवार रात किये गए पोस्ट में यूक्रेन राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेस्की की भी आलोचना की है,
ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा बहुत अच्छे संबंध रहे है,लेकिन उन्हें कुछ हो गया है,वह बिलकुल पागल हो गए है ! वः बेवजह बहुत से लोगो को मार रहे है और मैं सिर्फ सैनिको के बारे में बात कर रहा हूँ"
अपने पोस्ट में, ट्रम्प ने जेलेंस्की की भी आलोचना करते हुए कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति "अपने तरिके से बात करके अपने देश पर कोई एहसान नहीं कर रहे है,... उनके मुँह से निकली हर बात समस्याएँ पैदा करती है,मुझे यह पसंद नहीं है,और बेहतर होगा कि इसे रोक दिया जाये "
यह एक ऐसा युद्ध है जो अगर मै राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू नहीं होता,यह जेलेंस्की, पुतिन और बाइडेन का युद्ध है," ट्रम्प का नहीं " मै केवल बड़ी और बदसूरत आग को बुझाने में मदद कर रहा हूँ जो
घोर अक्षमता और नफरत के कारण शुरू हुई है,
ट्रम्प की यह आलोचना उस समय आई जब युद्ध में अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले ंव यूक्रेन की राजधानी कीव सहित तमाम शहरों पर रूस ने रविवार की रात 367 ड्रोन और मिसाइलों से बम्बारीकी, इसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और दर्जनो अन्य घायल हो गए,
ट्रम्प यूक्रेन में 3 साल से जारी युद्ध में दोनों पक्षों को युद्धविराम पर सहमत करने की कोशिश क्र रहे है और उन्होंने पिछले हप्ते पुतिन के साथ २ घंटे से अधिक समय तक बात की थी, उन्होंने लगातार हो रहे मामलो के जवाब में रतुस और अ धिक प्रतिबंध लगाने की संभावना जताई है,
टिप्पणियाँ