मणिपुर में 44 विधायक नई सरकार बनाने को तैयार,BJP नेता ने किया दावा,राजनीतिक हलचल तेज { Manipur Politics }
इंफाल : मणिपुर में इस समय राजनीतिक हलचल काफी तेज हो चुकी है, इसलिए क्योकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक थोकचोम राधेश्याम सिंह ने बुधवार को राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात के दावा किया कि 44विधायक नयी सरकार बनाने के लिए तैयार है,
Written By : Romi Kindo
थोकचोम राधेश्याम सिंह ने 9 अन्य विधायकों के साथ राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की,उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 44 विधायक जनता की इच्छा के अनुसार सरकार बनाने के लिए तैयार है, उन्होंने राज्यपाल को यह जानकारी दी है,सिंह ने कहाँ, "हमने इस मुद्दे के लिए क्या समाधान हो सकते है,इस पर चर्चा की "
उन्होंने कहाँ, ' राज्यपाल ने हमारी बातों पर गौर किया और लोगों के सर्वोत्तम हित में कार्रवाई शुरू करेंगे,"यह पूछे जाने पर कि क्या वह सरकार बनाने का दावा करेंगे,तो उन्होंने कहाँ कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा।
सिंह ने कहाँ "हालंकि,यह बताना कि हम तैयार है, सरकार बनाने का दावा पेश करने जैसा है,विधानसभा अध्यक्ष सत्यव्रत ने 44 विधायकों से व्यक्तित्व और संयुक्त रूप से मुलाकात की है,किसी ने भी नयी सरकार के गठन का विरोध नहीं किया है,
उन्होंने कहाँ, "लोगो को बहुत अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है,पिछले कार्यकाल कोविड के कारण दो साल बर्बाद हो गए थे और इस कार्यकाल में संघर्ष के कारण दो और साल बर्बाद हो गए है,"
भाजपा नेता एन बिरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागु है,मई 2023 में शुरू हुए मेड़ती और कुकी - जो समुदाय के बिच जातीय संघर्ष से निपटने के उनके सरकार के तरीके को लेकर आलोचना के बीच बिरेन ने इस्तीफा देने का का फैसला लिया था।
मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में फ़िलहाल 59 विधायक है.एक सीट एक विधायक के निधन के कारण खाली है,भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में कुल मिलाकर 44 विधायक है,जिनमे 32 मेड़ती,तीन मणिपुर मुस्लिम और 9 नगा विधायक है।
कांग्रेस के 5 विधायक है, जो सभी मेड़ती है,बाकि 10 विधायक कुकी है, उनमे 7 ने पिछले चुनाव भाजपा के टिकट पर जीता था,2 कुकी पीपुल्स अलायंस के है,एक निर्दलीय विधायक है।
टिप्पणियाँ