ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की फोरेंसिक रिपोर्ट आई सामने आया सच

 पकिस्तान के लिए जासूसी की आरोपी ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई,ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में ज्योति मलहोत्रा के पकिस्तान के लिए जासूसी लिंक मिले है,बता दे कि ज्योति के मोबाइल फ़ोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की फ़ाइनल रिपोर्ट हिसार पुलिस को मिली है। 

Written By : Romi Kindo          INDIA


चार PIOs के सम्बन्ध में थी ज्योति 

हिसार पुलिस ने ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से 12TB की डिजिटल फारेंसिक डाटा रिकवर किया है,पुलिस फ़िलहाल हिरासत की मांग नहीं कर रही है,पहले डिजिटल सबूतों को गहराई से जांच करेगी। प्रारम्भिक डाटा में ज्योति के खातों में संदिग्ध मनी ट्रेल का पता चला है। ज्योति चार PIOs के संपर्क में थी और उसकी पहचान की उसको जानकारी थी,डिजिटल डाटा में किसी ग्रुप के नहीं बल्कि केवल वन -ऑन - वन बातचीत के सबूत है। 

पहली पकिस्तान यात्रा के बाद उसे विशेष वीजा और ISI व PAK गृह मंत्रालय की मंजूरी से सुरक्षा मिली थी। पकिस्तान यात्रा वीडियो सामने आने के बाद उसके फॉलोवर्स और व्यूज में अचानक बढ़ोतरी हुई है। 


ISI योजना में दिया साथ

हिसार पुलिस के मुताबिक ज्योति ने जान बूझकर ISI की योजना में साथ दिया ताकि उसे सुविधाएं मिलती रहे, उसे VIP ट्रीटमेंट दिया गया जो ISI का आम तरीका है सोशल मीडिया इन्फ़्लएंसर्स को लुभाने का।हिसार पुलिस मिले ज्योति के डिजिटल साक्ष्य इतने मजबूत है कि उस पर कई धाराओं में केस बन स्काट है। उसकी गिरफ्तारी समय पर हुई जिससे एक बड़ा राष्ट्रीय सुरक्षा  गया। वह पहले ही PIOs के इशारो पर काम कर रही थी ताकि उसे व्यक्तिगत लाभ मिल सके। भारतीय एजेंसियाँ  पकिस्तान के समय से ही उस पर नजर रखे हुए थे, हिसार पुलिस ज्योति को मिलने वाले फण्ड के सोर्स को भी जाँच कर रहीं हैं

हाल ही में मिली थी पकिस्तान में सुरक्षा मिलने की खबर 

हाल ही में  एक विदेशी कंटेंट क्रिएटर और ज्योति मल्होत्रा का नया वीडियो सामने आया था जिसमे ज्योति के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर फिर सवाल उठे। वीडियो में दिखाई पड़ा की ज्योति के पीछे सादे कपड़ो में AK-47 के साथ सुरक्षा कर्मी चल रहे हैं। ये वीडियो एक स्कॉटिश यूट्यूबर के द्वारा बनाया गया है,जिसमे ज्योति मल्होत्रा पकिस्तान की एक पब्लिक लोकेशन पर नजर आ रही है। इसमें सबसे चौकाने वाली बात यह है कि ज्योति के साथ 6 - 7  लोग दिखाई दे रहे है जो  पाकिस्तानी सिक्योरिटी पर्सनल बताए जा रहे हैं।  

इन लोगो के हाथों AK-47 जैसे हथियार है और ये सभी सेमि फॉर्मल कपड़ो में नजर आ रहे है, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये सभी गार्ड्स ज्योति को VIP जैसी सुरक्षा दे रहे हैं, वीडियो में स्कार्टिश यूट्यूबर ने खुद इस पर हैरानी जताई और कहा,एक रेगुलर युट्यूबर के लिए इतनी हैवी सिक्योरिटी देखकर मै हैरान रह गया। 

कौन है ज्योति मल्होत्रा ,जिन पर लगे जासूसी के आरोप 

ज्योति मल्होत्रा एक भारतीय युट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है, हो हिसार जिले  की रहने वाली है। वह अपने युट्यूबर चैनल " ट्रेवल विथ जो " के माध्यम से ट्रैवल ब्लॉग बनाती है और सोशल मीडिया पर सक्रीय है। उसके यूट्यूब चैनल पर लाखो सब्सक्राइबर है,उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए तक की पढाई की है और उसकी उम्र 33 वर्ष (2025 तक) है, वह अविवाहित है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़