Netflix ने सिकंदर OTT रिलीज शेयर ऐसा वीडियो, फैंस बोले - पूरी सिकंदर से लाख गुना अच्छा है l
Netflix पर सलमान खान की सिकंदर 25 मई को रिलीज हो चुकी है,फिल्म की OTT लेकर Netflix पर एक वीडियो शेयर किआ था,जिस पर फैंस के खूब मजेदार रिएक्शन आये,
Writtin By : Romi kindo
सलमान खान की सिकंदर OTT प्लेटफार्म Netflix पर 25 मई की रिलीज हो चुकी है,वैसे भी सिकंदर box Office पर कोई करिश्मा दिखा पाने में नाकाम रही थी,लेकिन Netflix ने भाईजान की फिल्म को बहुत ही ख़ामोशी के साथ लेकिन एक वीडियो एनाउसमेंट रिलीज किया,इस एनाउसमेंट वीडियो में भाईजान नजर आये एनर्जी सबकुछ, यही नहीं सोशल मीडिआ पर इस वीडियो को लेकर फैंस के जबरदस्त कमेन्ट्स भी आ रहे है और इसे पूरी फिल्म से बेहतर बता रहे है l
सलमान खान की सिकंदर के Netflix के एलानिया वीडियो पर फैंस खूब कमेन्ट क्र रहे है, इस पर एक कमेंट आया है कि एनाउन्समेंट वीडियो फिल्म से लाख बेहतर है,वही एक शख्स ने लिखा है कि ये एनाउंसमेंट मूवी पर भरी है,वही एक कमेन्ट आया कि एनाउंसमेंट ज्यादा एनर्जी लग रही है भाईजान की,वही एक शख्स ने लिखा कि ये वीडियो से अच्छा है, कोई सलमान खान के साथ कॉमेडी फिल्म प्लीज़,
सलमान खान की सिकंदर को साऊथ के नामचीन डायरेक्टर ए.आर.मुर्गाडास ने डायरेक्ट किया था, फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना,काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी लीड रोल में थे, लेकिन ये फिल्म दर्शको के दिलो में आ स्की और न ही दिमाग में, इस तरह फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हस्र हुआ, सिकंदर का बजट 200 करोड़ रूपये वतता गया है बल्कि फिल्म का नेट कलेक्शन मात्र 108 रूपये का नेट कलेक्शन किया और फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 182 करोड़ रूपये रहा,
टिप्पणियाँ