इस हप्ते सिनेमा घरो में इन साउथ मूवीज का होगा धमाका, दूसरी फिल्म 2025 की है मोस्ट अवेटेड

इस हप्ते बड़े पर्दे पर 3 नए धमाकेदार तेलगु मूवीज रिलीज होने वाली है,आपको एक साथ कई तरह के जबरदस्त ड्रामे देखने मिलने वाले है। 

Written By ; Romi kindo 


टॉलीवूड इस हप्ते सिनेमाघरों में कई रोमांचक फिल्मे रिलीज करने के लिए तैयार है,इन फिल्मो में कई ऐसी कहानियाँ जो दिल को छूने वाली है और जो काफी चर्चा में रही है। कुछ फिल्मे बड़े नामों से बनी है, जबकि कुछ में नए चेहरे नजर आने वाले।अगर आप इस हप्ते रोमांटिक, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर कुछ देखना चाहते है तो ये 3धमाकेदार फिल्मे देखते है जो आपके लिए पैसा वसूल है, 

 इस हप्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली तेलगु फिल्मे -

"भैरवम"
कास्ट ; बेलमकोंडा, साई श्रीनिवास, नारा रोहित,मंचू मनोज 
रिलीज की तारीख 30मई,2025 
"भैरवम "तमिल  एक्शन ड्रामा गरूड़न की आधिकारिक तेलगु रीमेक है, जिसमे सूरी ने अभिनय किया था, कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो बचपन के  दोस्तों का  वफादार साथी बन जाता है। तीनो अतीत दर्दनाक होता है जो उन्हें गहराई से बांधता है। इस फिल्म जैसे ही ईर्ष्या और विश्वासघात के सामने आने पर विस्वास खत्म होने लगता है। लीड हीरो खुद को अपनी वफादारी और कठोर सच्चाई के बिच फँसा हुआ पता है। जैसे -जैसे तनाव बढ़ता है, कहानी और मनोरंजक हो जाती है।  

 "एक्स रोड्स "
कास्ट : स्नेहल कामत, अनिरुद्ध मंत्रीप्रगदा,अजीत शुक्ला,संतोष अनंतरामन, ऋषि रेड्डी 
" एक्स रोड्स "महत्वकांक्षी फिल्म की दुनिया में सेट एक तनावपूर्ण क्राइम थ्रिलर है, कहानी भारती नाम के एक दृढ़ निष्चयी फिल्म अकादमी की छात्रा  आधारित है, जो एक स्वतंत्र फिल्म बनाने के लिए जुनूनी युवाओं के एक ग्रुप के साथ मिलकर काम करती है। उनकी रचनात्मक यात्रा एक अँधेरे मोड़ पर आ जाती है और उनकी फिल्म एक परेशान करने वाले अपराध से जुड़ जाती है, जैसे - जैसे  जांच गहरी होती जाती है,समूह और उनके परिवार झूठ और विश्वासघात के खतनाक खेल में उलझ जाते है। 

 " षष्ठिपूर्ति "
 कास्ट : अर्चना, रुपेश, आकाँक्षा सिंह
रिलीज की तारीख 30 मई 2025 
यह फिल्म एक परेशान परिवार के इर्द -गिर्द  घूमती है जो अलग - थलग जोड़े पर केंद्रित है। राजेंद्र प्रसाद एक ऐसे पति का किरदार निभाते है जिसे अक्सर गलत समझा जाता है जबकि उनकी पत्नी का किरदार निभा रही अर्चना उनके बारे में एक चौकाने वाली सच्चाई को उजागर करती। है उनका बीटा, जिसका किरदार रुपेश चौधरी ने निभाया है जो फिल्म के निर्माता भी है। वह एक तलाक के वकील के रूप में दिकहि देता है। अपनी नकारात्मक सार्वजानिक छवि के बावजूद, वह अपने अलग हुए माता - पिता को फिर से मिलाने के मिशन पर निकल पड़ता है। इस दौरान, उसकी अपनी  प्रेम कहानी  है, जिसमे आकांक्षा सिंह उसकी रोमांटिक रूचि का किरदार निभाती वही।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़