Indian Economy : दुनिया में फिर बजा भारत का डंका ! बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी , जापान भी छूटा पीछे

 India becomes 4th Largest Economy : भारत इतिहास रचते हुए दुनिया चौथी सबसे बड़ी इकॉनमी बन गया है  भारतीय  अर्थव्यवस्था जापान से भी बड़ी हो गयी है,


भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था  (World 4th Largest Economy India) बन गया है, शनिवार को निति आयोग के (CEO) बीवीआर सुब्रह्मण्यम  जानकारी शेयर की, उन्होंने निति आयोग के गवर्निंग कॉउन्सिल की 10वी बैठक के बाद कहा की `ग्लोबल और इकोनॉमिक माहौल भारत के अनुकूल बना हुआ है और मै जब बोल रह हूं ,तब हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकॉनमी है, आज 4000  अरब डॉलर (4trillion Dollar Economy) की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं l  

सिर्फ ये 3 देश भारत से आगे 

निति आयोग की बैठक के बाद सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम  ने अंतररास्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF) के आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि अब भारतीय अर्थव्यवस्था जापान से बड़ी हो गयी है, भारत ने ये मुकाम पाकर इतिहास रच दिया है,एयर अब सिर्फ अमेरिका, चीन, जर्मनी, की इकोनॉमी  भारत से आगे है,  सुब्रहमण्यम ने आगे कहा की हम अपनी योजना पर कायम रहते है, तो अगले ढाई-तीन साल में जर्मनी तीसरी बड़ी इकोनॉमी होंगे l 

टैरिफ भी नहीं रोक पाया ग्रोथ 

भारत ने दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने का मुकाम ऐसे समय में हैसल किया है, जबकि US Tariff के चलते दुनिया में हलचल है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का टैरिफ भारत की ग्रोथ को नहीं सका है, और न ही पकिस्तान के साथ तनाव का Indian Economy Growth  पर कोई असर पड़ा,भारत लम्बे समय से दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बना हुआ था और अब उसने जापान  (Japan Economy)  को पीछे छोड़ दिया  हैl  

टैरिफ और Apple iPhone पर ये बोले CEO 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया बयान पर पूछे गए एक सवाल जवाब देते हुए उन्होंने कहा की हमें उम्मीद कि  अमेरिका में बिकने वाले एप्पल आईफ़ोन (apple iPhone) का निर्माण अमेरिका में ही होगा, न कि भारत में या किसी और जगह पर, उन्होंने आगे कहा कि  टैरिफ क्या होगा यह अनिश्चित है,गतिशीलता को देखते हुए हम निर्माण के लिए जरूर होंगे सुब्रह्मण्यम के मुताबिक, परिसम्पति मुद्रीकरण ( एसेट मॉनेटाइज़शन ) पाइपलाइन का दूसरा दौर तैयार किया जा रहा है और इसकी घोसणा  अगस्त  में की जाएगी। 

तेज रफ़्तार से दौड़ रही Ecomony 

\World Bank से लेकर IMF तक और तमाम ग्लोबलर एजेंसिओ ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लोहा माना है, और आगे भी भारत की जीडीपी ग्रोथ रफ़्तार सबसे आगे होने की अपनी हालिया जारी रिपोर्ट्स  में कही, ऐसे में बाईट दिनों केयरएज रेटिंग्स की रिपोर्ट में अनुमान जाहिर ककरते  की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ ( India GDP Growth ) 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है, जिससे वित्त वर्ष 2025 की कुल ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रहेगी, रिपोर्ट में कहा गया है कि कृषि, होटल और परिवहन के साथ ही मैनुफैकचरिंग  सेक्टर में मजबूत परफॉमेन्स से ग्रोथ को गति मिल रही 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़