Harvard Univercity : ट्रम्प ने रद्द किया विदेशी छात्रों को दाखिला देने वाला हार्वर्ड का सेर्टिफिकेट, यूनिवर्सिटी ने बताया - गैर क़ानूनी कदम
Harvard Foreign Student Ban : हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और ट्रम्प प्रशासन के बिच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है ! हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रम्प के खिलाफ फेडरल कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज कराया था !
Harvard international Students 2025:ट्रम्प प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इसे मिले विदेशी छात्रों के दाखिले वाले सर्टिफिकेट को रद्द है ! ट्रम्प प्रशासन के डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी US Department of Homeland Security (DHS) और से गुरूवार को इस संम्बंध में आदेश जारी किया है ! इस आदेश का मतलब साफ़ है अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी नए अंतररास्ट्रीय छात्रों को प्रवेश नहीं दे पायेगी और मौजूदा वक्त में जो छात्र इस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे है उन पर ट्रांसफर लेने या फिर लीगल इमिग्रेशन स्टेटस का खतरा रहेगा !
साफ़ है कि इस कदम से ट्रम्प प्रशासन और युनिवेर्सिटी यूनिवर्सिटी के बिच चल रहा विवाद भड़क सकता है !
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक है और इसमें दुनिया भर के छात्र पढ़ने के लिए आते है ! बताना होगा कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और ट्रम्प के बिच पिछले काफी दिनों सबीवाद चल रहा है ! हार्वर्ड युनिवेर्सिटी ने ट्रम्प के खिलाफ फेडरल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था और साफ़ - साफ़ कहा था कि ट्रम्प सरकार की माँगो के आगे नहीं झुकेगी !
ट्रम्प प्रशासन की धमकी के बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अदालत में दायर किया मुकदमा
हार्वर्ड ने कहा है कि ट्रम्प प्रसासन का यह कदम पूरी तरह गैर क़ानूनी है ! ट्रम्प प्रशासन फैसले का हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर असर पड़ेगा क्योकि यहाँ 27 प्रतिशत छात्र अमेरिका है !
क्या है पूरा मामला ?
ट्रम्प प्रशासन की और से यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया था कि उसने ऐसे विदेशी छात्रों को दाखिला दिया है जिनका कैम्पस में व्यवहार अमेरिका विदेशी आतंकवादिओं का सर्थन करने वाला है !
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने क्या कहा ?
हार्वर्ड ने इस कदम को पुरजोर विरोध किया है और कहा है कि ट्रम्प प्रशासन का यह कदम पूरी तरह गैर क़ानूनी है और लेने वाली कार्रवाई है ! विश्वविद्यालय ने कहा कि वह अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा जरुरी कदम उठाएगा ! विश्वविद्यालय ने कहा कि 40 से देशो अंतररास्ट्रीय छात्रों और स्कालर्स की मेजबानी करने के लिए प्रतिबद्ध है !
यूनिवर्सिटी की और से कहा गया है कि इसकी वजह से यूनिवर्सिटी और राष्ट्र को मजबूती मिलती है ! यूनिवर्सिटी ने चेताया कि इस तरह आदेश हार्वर्ड कम्युनिटी और देश को गंभीर नुक्सान पंहुचा सकते है और इससे हार्वर्ड काएकेडमिक और रिसर्च मिशन कमजोर हो सकता है !
टिप्पणियाँ