सिन्दूर की शक्ति। .... मेट्रो स्टेशन का होगा नाम,पहली सवारी होंगी महिलाये,लगेंगी वीरांगनाओ की मुर्तिया, जाने

 इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन 31 मई से शुरू होगा, जिसका उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से वर्चुवल तरीके से करेंगे।पहली यात्रा शहर की महिलाये करेंगी,और सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के मेट्रो स्टेशन वीरांगनाओ के नाम पर होंगे,एक स्टेशन का नाम सिन्दूर होगा। 

Written By ; Romi Kindo




इंदौर मेट्रो MP की पहली मेट्रो सेवा है,PM नरेंद्र मोदी इस सेवा का शुभारंम करके इस दिन और खास बनाने जा रहे है,वे भोपाल में एक कार्यक्रम शामिल होने के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। 

पहली सवारी महिलाएं करेंगी 

मेट्रो की पहली सवारी बनकर महिला सफाई कर्मचारी और टीसीएस, इंफोसिस जैसी कम्पनियो में काम करने वाली महिलायें शामिल होंगी। ये महिलाएँ सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर काम करती है। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर 5.9 किलोमीटर लम्बा है, बने मेट्रो स्टेशनो के मान वीरांगनाओ के नाम पर रखे गए है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़