" उन्हें मैं मेगा स्टार बना देता "....,शोएब अख्तर ने चुने विश्व क्रिकेट के 3 गेंदबाज, जिनके पास ही खतरनाक बॉलर बनने का हुनर
Shoaib Akhta r : शोएब अख्तर ( पकिस्तान पेस आइकॉन ) ने 3 ऐसे गेंदबाज का चुनाव किया जिनके पास विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक गेंदबाज बनने का हुनर है,
Written By : Romi kindo
'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से विख्यात अख्तर ने TOK Sport पर बात करते हुए कहा," मुझे हारिस,शाहीन और नसीम दे दो, मै उन्हें मेगास्टार बना दूंगा.... मुझे समझ नहीं आता कि खिलाड़िओ को बाहर क्यों किया जाता है और फिर वापस क्यों लाया जाता है,अगर मेरे मार्गदर्शन मे बाबर आजम,शाहीन अफरीदी,हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे खिलाडी होते तो वे अब तक विश्व क्रिकेट के मेगास्टार बन चुके होते"
हाल ही मे, अफरीदी,नसीम और रऊफ सभी पकिस्तान के न्यूजीलैंड के व्हॉइट - बाल दौरे में शामिल थे,5 मैचों की टी20 सीरीज मे,जिसमे 4 - 1 से हरी थी,अफरीदी ने चार मैचों में 66.50 की औसत और 10.23 की इकॉनमी रेट से दो विकेट लिए थे,रऊफ ने चार मैचों में 12.25 की औसत और 7.53 की इकोनॉमी रेट से आठ विकेट लिए जबकि नसीम सीरीज ,इ शामिल नहीं थे,इसके बाद हुए तीन वनडे मैचों मे रऊफ ने दो मैचों मेँ 37.66 की औसत से तीन विकेट लिए जबकि नसीम ने तीन मैचों में 38 की औसत से तीन विकेट लिए l
न्यूजीलैंड दौरे के बाद, अफरीदी ने 12025 पकिस्तान सुपर लीग (PSL) मे लाहौर कलन्दर्स की कप्तानी की और उन्हें फ़ाइनल मे पहुंचाया, ख़िताब भी दिलाया। अफरीदी ने PSL 10 मे 13 मैचों मे 16.42 की औसत और 7.76 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने,रऊफ ने कलन्दर्स के लिए PSL खेला और 13 मैचों मे 25.70 की औसत और 10,28 की इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए,
वही नसीम ने पकिस्तान सुपरलीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड का प्रतिनिधित्व किया और 10 मैचों मे 40.33 की औसत और 9.30 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट लेने मे सफल रहे.
बता से कि पकिस्तान का अगला टूर्नामेंट बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों में टी20 सीरीज होना है जो 28 मई से 1 जून के बिच खेला जायेगा ,रऊफ और नसीम दोनों को टीम में चुना गया,लेकिन अफरीदी को टीम में शामिल नहीं किया गया,
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए पकिस्तान टीम
सलमान अली आगा (कप्तान),शादाब खान,(उप कप्तान),अबरार अहमद, फहीम,अशरफ,फखर जमान,हारिस रऊफ,हसन अली,हसन नवाज,हुसैन तलत,खुशदिल शाह,मोहम्मद हारिस,(विकेट कीपर),मोहम्मद वसीम जूनियर,मोहम्मद इरफान खान,नसीम शाह,साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर)और सईम अय्यूब,
टिप्पणियाँ