Bhool Chuk Maaf Box Office Day 2 : धीमी शुरआत बाद राजकुमार की फिल्म ने पकड़ी रफ़्तार, दूसरे दिन की इतनी कमाई

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ़' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस बहुत धीमी शरुआत की थी, हालाँकि  था कि वर्ड ऑफ़ माउथ के चलते शनिवार कीछुट्टी वाले दिन अच्छा परफॉर्म करेगी, अब फिल्म का दूसरेर दिन का कलेक्शन सामने आया है,

'मैडॉक फिल्म्स ' अपनी हर फिल्म में कुछ अलग और हटके कंटेंट ऑडियंस के लिए लेकर आता है,हाल ही में उनकी आई फिल्म 'भूल चूक माफ़' भी खास है, इसलिए सिंपल दिखने वाली कहानी में टाइम लूप का कॉन्सेप्ट डाला गया है, जिसमे एक्टर राजकुमार राव अपनी कॉमिक टाइमिंग का तड़का दाल रहे है,शुक्रवार 23 मई को फिल्म काफी परेशानियों के बाद रिलीज हुई थी,

दूसरे दिन छाई 'भूल चूक माफ़', हुई इतनी कमाई 

'भूल चूक माफ़' का पहला दिन बॉक्स ऑफिस उतना खाश नहीं था, 'मैडॉक फिल्म्स 'की पिछले फिल्म के मुताबिक राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ने अपने दिन सिर्फ 7 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया था,हालाँकि ऐसा मन जा रहा की अगर अच्छ वर्ड ऑफ़ माउथ मिला, तो इसकी कमी में इजाफा देखने को मिलेगा, आज इसके दूसरे दिन का कलेक्शन आ चूका है,ऐसे में फिल्म ने दो दिन में कुल कितनी कमाई की आइये आपको बताते है l 

लोगो की पसंद आ रही 'भूल चूक माफ़'

'भूल चूक माफ़' की कमाई शनिवार के दिन अच्छी ग्रोथ देखि गयी है, ट्रेंड वेबसाइट सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार राव की फिल्म ने शनिवार के करीब 9.5 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया,जिसके बाद फिल्म का टोटल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.5 के आस पास हो गया है,दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस में पहले दिन के मुकाबले 35.71% का इजाफा हुआ l 

'भूल चूक माफ़' की मोला टिकिट डिस्काउंट ऑफर का फायदा ?

फिल्म की आक्यूपेंसी देशभर में शनिवार दिन 25.18% रही, मुंबई और दिल्ली में इसके ज्यादा शोज लगे जहाँ थियेटर्स में ठीक थक ऑडियंस देखि गयी गयी, राजकुमार राव और वामिका पिछले काफी समय से अपनी फिल्म का का जमकर प्रमोशन का कर रहे थे, साथ ही मेकर्स ने ऑनलाइन टिकिट  वेबसाइट के साथ  मिलकर कई सारे डिस्काउंट ऑफर भी निकाले, जिसके बाद फिल्म की की टिकिट का प्राइज कई जगह 10-25 रूपये भी रहा, अब शनिवार के बाद भी उम्मीद है कि फिल्म संडे को भी अच्छा परफॉर्म करेगी l 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़