LAND FOR JOBS CASE : लालू यादव ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, की है ये अपील

 देश के पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने जमीन  के बदले नौकरी घोटाले मामले में सीबीआई की एफआईआर को ख़ारिज करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। लालू  प्रसाद यादव की और से एफआईआर को खरिज करने की मांग की है। 

Written By : Romi Kindo


पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को सीबीआई की और से दर्ज एफआईआर को ख़ारिज कराने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट  दरवाजा खटखटाया है।जमीन  के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज  है। 

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल लालू प्रसाद यादव की और से कोर्ट में पेश हुए। जमीन के बदले नौकरी मामले में जाँच और एफआईआर के साथ - साथ जाँच और उसके बाद आरोपपत्र क़ानूनी रूप से कायम नहीं रह सकते, क्योकि केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17 फ के तहत पूर्व मंजूरी प्राप्त करने में विफल रही है। 

सुनवाई के दौरान कहा कि धारा 17 फ के तहत मंजूरी किसी भी लोक सेवक के खिलाफ जाँच या जाँच शुरू करने के लिए कानून की अनिवार्य आवश्य्कता है। ट्रायल कोर्ट २ जून को आरोपों पर बहस सुनने वाला है। सिब्बल ने कोर्ट से इसे स्थगित करने के निर्देश पारित करने का आग्रह किया। 

वही दूसरी तरफ न्यायमूर्ति रविंद्र डुडेजा ने सिब्बल के साथ - साथ सीबीआई की और से कोर्ट में पेश हुए,वरिष्ठ अधिवक्ता डी पी सिंह दलीलों को भी सुना।इसके बाद उन्होंने कहाँ कि वह एक आदेश पारित करेंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक और हवाई हादसा

विमान दुर्घटना पर बातचीत पारदर्शी होगी : एन चंद्रशेखरन

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 : थिएटर्स में छाई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'पहले दिन कमाए इतने करोड़